ITS इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा का वार्षिक एलुमनाई मिलन समारोह
आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा का 12वां वार्षिक एलुमनाई मिलन समारोह “Sankalan-2025” बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ कॉलेज के सरदार पटेल ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ।
इस समारोह का उद्घाटन कॉलेज के निदेशक डॉ. मयंक गर्ग एवं डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. संजय यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य एवं संस्थान के गौरवशाली पूर्व छात्र उपस्थित रहे।
इस एलुमनाई मीट का उद्देश्य पूर्व छात्रों को एक साझा मंच प्रदान करना था जिससे वे आपस में जुड़ सकें, अपने अनुभव साझा कर सकें एवं संस्था के विकास हेतु बहुमूल्य सुझाव दे सकें।
समारोह की शुरुआत पारंपरिक तिलक समारोह एवं मिठाई के वितरण से हुई, जिससे पूर्व छात्रों और उनके परिवारों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।
डॉ. मयंक गर्ग ने सभी अतिथियों एवं पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि “पूर्व छात्रों की सफलता ही संस्था की सफलता का प्रमाण है।” डॉ. संजय यादव ने भी आयोजन समिति की सराहना की और सभी का अभिनंदन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत “सूफी संगीत समूह” की मनमोहक प्रस्तुति से हुई, जिसके बाद वर्तमान छात्रों और कुछ पूर्व छात्रों द्वारा नृत्य एवं गायन प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनसे सभागार का माहौल भावनात्मक और आनंदमय हो गया।
कुछ पूर्व छात्रों ने मंच पर आकर अपने कॉलेज के दिनों की यादें साझा कीं और अपने वर्तमान करियर की जानकारी दी। इस दौरान रजिस्ट्रार कार्यालय में डिग्री और मार्कशीट वितरण की व्यवस्था भी की गई थी।
इस वर्ष Sankalan-2025 में 15 पासआउट बैचों के 137 पूर्व छात्र और उनके परिवारजन शामिल हुए, जो देश के विभिन्न भागों से उत्साहपूर्वक इस मिलन समारोह में भाग लेने पहुंचे।
कार्यक्रम का समापन आई.टी.एस. के उपाध्यक्ष श्री सोहिल चड्ढा के प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने पूर्व छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने फैकल्टी एलुमनाई कोऑर्डिनेटर्स की मेहनत और योगदान की प्रशंसा भी की।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।