रोटरी क्लब ने बालिकाओं के लिए आयोजित किया निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैम्प

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08 मई 2025): रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज, तिलपता, ग्रेटर नोएडा में निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत 257 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निःशुल्क वैक्सीन लगाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डी.जी. रो0 डॉ0 प्रशांत राज शर्मा जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए क्लब के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों और विशेषकर बेटियों को सुरक्षित व स्वस्थ भविष्य प्रदान करना हमारा कर्तव्य है, और इस दिशा में उठाया गया यह कदम अत्यंत सराहनीय है। डॉ. शर्मा ने आगे कहा कि समाज के वंचित वर्ग की बेहतरी के लिए किया गया प्रत्येक कार्य हमारे नैतिक दायित्व का हिस्सा है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव हेतु इस प्रकार के टीकाकरण अभियान न केवल शारीरिक सुरक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास को भी बल देते हैं। उन्होंने सभी से मिलकर इस अभियान को सफल बनाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट चेयर-सर्वाइकल कैंसर प्रिवेंटिव कमेटी के रो0 मुकेश सिंघल और डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड, फरीदाबाद से असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट एम. मादन भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने सीएसआर फंड्स के माध्यम से इस अभियान में योगदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का उत्कृष्ट निर्वहन किया। बालिकाओं के टीकाकरण का कार्य डॉ. मधु और उनकी कुशल टीम द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया, जिन्होंने बालिकाओं का उत्साहवर्धन भी किया।

रोटरी क्लब शाहदरा के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने टीकाकरण के बाद सभी बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। बालिकाओं की हौसला अफजाई हेतु क्लब की ओर से उन्हें फू्रटी और चॉकलेट भी प्रदान की गईं। विद्यालय के प्रबंधक बलवीर सिंह आर्य और प्रधानाचार्य अमरेश चपराना ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष रो0 शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय, क्लब सचिव रो0 ऋषि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रो0 निखिल गर्ग, रो0 मंजीत सिंह, रो0 सौरभ बंसल, रो0 डॉ0 के के शर्मा, रो0 अमित राठी, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 राहुल शर्मा, रो0 कुलदीप शर्मा, रो0 अनूप वर्मा, रो0 अतुल जैन, रो0 यतेंद्र गर्ग और रो0 रणजीत सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे और इस पुनीत कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाई।

रोटरी क्लब के इस सराहनीय प्रयास ने स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा देते हुए समाज के प्रति अपनी सेवा भावना को फिर एक बार सिद्ध किया है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।