उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश से 6 तीर्थयात्रियों की मौत, रेस्क्यू जारी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

देहरादून (08 मई 2025): उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हवाई हादसा हुआ, जब एक हेलीकॉप्टर तीर्थयात्रियों को लेकर उड़ान के दौरान क्रैश हो गया। हादसा उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र के पास नाग मंदिर के समीप हुआ। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में सात लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों में चार तीर्थयात्री और एक पायलट शामिल बताया जा रहा है। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई। हेलीकॉप्टर देहरादून से उड़ान भरी थी और गंगोत्री धाम की ओर जा रही थी। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि खराब मौसम और दृश्यता में कमी को संभावित कारण माना जा रहा है।

मौके पर राहत कार्य जारी, प्रशासन ने संभाली स्थिति

जैसे ही हादसे की सूचना मिली, उत्तरकाशी जिला प्रशासन सक्रिय हो गया और राहत-बचाव कार्यों के लिए टीमें मौके पर रवाना कर दी गईं। आपदा प्रबंधन की क्विक रिस्पांस टीम (QRT), 108 एंबुलेंस सेवा, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व टीम को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया। पहाड़ी और कठिन इलाके में दुर्घटनास्थल तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन प्रशासन ने स्थिति पर तेजी से नियंत्रण पाने की कोशिश की। घायलों को हेलीकॉप्टर की मदद से हायर सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही है। SDRF और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। चश्मदीदों के अनुसार हादसे के बाद घटनास्थल पर आग लग गई थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद काबू में लाया गया।

हेलीकॉप्टर सेवा पर फिर उठे सवाल, जांच के आदेश

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में संचालित हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हर साल तीर्थ सीजन में भारी संख्या में श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से चारधाम यात्रा करते हैं, ऐसे में इस तरह की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। राज्य सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) भी हादसे की तकनीकी समीक्षा करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।