ओखला में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट का डीडीए को सख्त आदेश
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (08 मई 2025): दिल्ली के ओखला इलाके में अवैध निर्माण पर अब बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) को ओखला गांव में बने दो बीघा और 10 बिस्वा क्षेत्र में फैले अवैध ढांचों को गिराने का आदेश दिया है। अदालत ने स्पष्ट कहा कि डीडीए कानून के मुताबिक तीन महीने के भीतर इस कार्रवाई को अंजाम दे। इसके साथ ही, अदालत ने 15 दिन का नोटिस देकर लोगों को पहले से सूचित करने का निर्देश भी दिया है। यह आदेश जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुयान की पीठ ने दिया है। कोर्ट ने मामले में तीन महीने के भीतर अनुपालन रिपोर्ट भी मांगी है। यह कार्रवाई अतिक्रमण के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के उद्देश्य से की जा रही है।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं बर्दाश्त: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला एक अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया, जिसमें सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ पूर्व आदेशों के पालन न होने की बात कही गई थी। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली जैसे संवेदनशील और घनी आबादी वाले शहर में सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा बेहद आवश्यक है। पीठ ने कहा कि ऐसे अनधिकृत निर्माण कानून व्यवस्था, शहर की योजना और नागरिक सुविधाओं को प्रभावित करते हैं। इसीलिए, डीडीए को जिम्मेदारी के साथ हर कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी। अदालत ने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को पर्याप्त समय देकर अपने पक्ष को रखने का मौका दिया जाना चाहिए। कोर्ट के इस सख्त रुख के बाद DDA हरकत में आ गया है और नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
स्थानीय लोगों में चिंता, लेकिन नियम तोड़ने पर कार्रवाई तय
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ओखला गांव में रहने वाले कई लोगों में चिंता की लहर है। कई लोगों ने दावा किया है कि वे वर्षों से यहां रह रहे हैं और उन्हें निर्माण वैध समझ में आता था। वहीं, डीडीए अधिकारियों का कहना है कि चिन्हित इलाका पूरी तरह सरकारी जमीन है और वहां निर्माण पूरी तरह अवैध तरीके से हुआ है। प्रशासन की तरफ से जल्द ही मौके का सर्वे कर सभी अनधिकृत ढांचों को चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद 15 दिन की नोटिस अवधि पूरी होते ही बुलडोजर कार्रवाई शुरू की जाएगी। नियमों की अवहेलना करने वालों पर अब कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को कार्रवाई के लिए सतर्क कर दिया गया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।