आप डिग्री ही नहीं, संस्कारों की पूंजी लेकर जा रहे हैं: सांसद डॉ महेश शर्मा | गलगोटियास विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (7 मई 2025): गलगोटियास विश्वविद्यालय (Galgotias University) के ग्रेटर नोएडा परिसर में बुधवार को 2024 बैच के लिए 11वां दीक्षांत समारोह (11th Convocation) अत्यंत गरिमामयी और प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन न केवल विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक स्वर्णिम अवसर था, बल्कि उच्च शिक्षा में गुणवत्ता और उत्कृष्टता की दिशा में गलगोटियास विश्वविद्यालय की सतत प्रतिबद्धता का प्रतीक भी रहा।

समारोह में देश की राजनीतिक, शैक्षणिक और औद्योगिक जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में पीयूष गोयल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री, भारत सरकार; उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश; ने समारोह को संबोधित किया। अन्य प्रमुख अतिथियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma, MP) , जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार पाठक, तथा प्रख्यात भारतीय उद्यमी एवं एंजेल निवेशक अमन गुप्ता सम्मिलित हुए।

मुख्य समारोह शाम 5:30 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों को डिग्रियाँ प्रदान की गईं और उन्हें जीवन के नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्रों को न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए बधाई दी, बल्कि उन्हें देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए प्रेरित भी किया।

गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा का शानदार संबोधन

दीक्षांत समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने अपने जोशीले और भावुक भाषण में छात्रों और विश्वविद्यालय परिवार के प्रति गहरी आत्मीयता और गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा “मेरी कर्मभूमि की माटी, यह नोएडा, यह गौतम बुद्ध नगर, जिसमें मैंने अपने जीवन के 42 वर्ष गुजारे हैं, आज मेरे सामने भारत का भविष्य बैठा है। प्रिय छात्रों, मुझे गर्व है कि आप सब यहां उपस्थित हैं और मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं कि मुझे भी उतना ही गर्व है जितना आपको होना चाहिए कि आप इस विश्वविद्यालय के छात्र हैं।”

गलगोटियास यूनिवर्सिटी नोएडा और गौतमबुद्ध नगर का गौरव: डॉ महेश शर्मा

सांसद डॉ महेश शर्मा ने आगे कहा कि, “सुनील गलगोटिया जी ने इस विश्वविद्यालय की नींव रखी और अब ध्रुव गलगोटिया जी ने इसे ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। यह विश्वविद्यालय आज शिक्षा की दुनिया में नई मिसाल कायम कर रहा है, और यह हमारे क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर के लिए गौरव की बात है। हर्ष है कि इस मंच पर आज हमारे बीच मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हैं भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्री, भाई पीयूष गोयल जी। यह नेता सिर्फ एक मंत्री नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति में एक रोल मॉडल हैं। उनके पिताजी वेद प्रकाश गोयल जी भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से थे, और उसी राष्ट्रभक्त परंपरा में दीक्षित होकर आज पीयूष गोयल जी देश को अपने परिणामों से लाभान्वित कर रहे हैं।”

छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि, मंच पर उपस्थित उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक , जिन्होंने छात्र राजनीति से अपनी यात्रा शुरू कर आज इस उच्च पद तक का सफर तय किया है। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, जो यहां की माटी से जुड़े हैं, उनकी कर्मभूमि और जन्मभूमि यही माटी है, वे भी इस आयोजन की शोभा बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, “मैं पूरे गर्व से कहता हूं कि गलगोटियास विश्वविद्यालय से मात्र 10 मिनट की दूरी पर एशिया का सबसे बड़ा जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनकर तैयार है, जो अगले एक-दो महीने में चालू होने जा रहा है। यह भी इस विश्वविद्यालय और क्षेत्र की प्रगति का प्रतीक है।”

डॉ महेश शर्मा ने कहा कि, “मैं इस परिवार को मैं पिछले 30 वर्षों से जानता हूं। मैं आपसे कहता हूं कि आप यहां से सिर्फ डिग्री लेकर नहीं जा रहे हैं, बल्कि संस्कारों, विचारों और एक ऐसी पूंजी के साथ जा रहे हैं जो आपके जीवन की सबसे बड़ी शक्ति बनेगी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सपनों का भारत

जब आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेकर यहां से जाएंगे, तो वह सिर्फ एक शिक्षा नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की भावना के साथ होगी। आज से कुछ दिन पहले जब आतंकवादियों ने एक बहन के पति को मार कर कहा था कि ‘जा कर अपने प्रधानमंत्री से कह देना’, तब प्रधानमंत्री ने सात दिनों में उस चुनौती का जवाब भी दे दिया। यही है आज का भारत, और आप उसी भारत के सशक्त नागरिक बनने जा रहे हैं।

संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि, सुनील गलगोटिया, ध्रुव गलगोटिया और पूरे विश्वविद्यालय परिवार को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। इस आयोजन का हिस्सा बनकर मैं स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। और मुझे विश्वास है कि आप सभी छात्र जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे। यह विश्वविद्यालय हमेशा आपको अपना परिवार समझेगा।

जय हिंद!

कार्यक्रम का समापन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, कुलपति एवं वरिष्ठ संकाय सदस्यों के धन्यवाद ज्ञापन और छात्रों के उत्साहवर्धन के साथ हुआ। यह समारोह छात्रों, अभिभावकों और समस्त शिक्षकों के लिए गर्व और प्रेरणा का अवसर बन गया, जिसने गलगोटियास विश्वविद्यालय को एक बार फिर से शिक्षा जगत में ऊंचाइयों पर स्थापित कर दिया।।

गलगोटियास विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह | Photo Highlights


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।