गलगोटियास विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न, 5123 छात्रों को मिली उपाधियाँ
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, 7 अप्रैल 2025: गलगोटियास विश्वविद्यालय में मंगलवार को भव्य रूप से नौवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से आए 5123 छात्रों को विभिन्न अनुशासनों में उपाधियाँ प्रदान की गईं। समारोह में देश के प्रतिष्ठित नेता, उद्यमी और शिक्षाविद शामिल हुए।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “भारत की युवा शक्ति में वह सामर्थ्य है जो देश को वैश्विक नेतृत्व प्रदान कर सकती है।” उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए बताया कि गलगोटियास विश्वविद्यालय पेटेंट फाइलिंग में देशभर में तीसरे स्थान पर है, जो नवाचार के क्षेत्र में इसकी मजबूती को दर्शाता है।
गोयल ने छात्रों को अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता लाने और देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा आतंकवाद और नक्सलवाद के विरुद्ध किए गए प्रभावी प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि “भारत आज विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, और यह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।” उन्होंने वर्ष 2047 तक हर घर तक शिक्षा और स्वास्थ्य पहुंचाने के लक्ष्य को दोहराया तथा निर्माणाधीन जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को भारत के विकास का प्रतीक बताया।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने युवाओं से आह्वान किया कि वे तकनीकी नवाचारों को केवल प्रयोग तक सीमित न रखें, बल्कि उनका उपयोग समाजहित और राष्ट्र निर्माण में करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नवाचार और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है और गलगोटियास विश्वविद्यालय इसमें अहम भूमिका निभा रहा है।
अखिल भारतीय विश्वविद्यालय परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक ने छात्रों को स्टार्टअप संस्कृति अपनाने की प्रेरणा दी और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक समझ विकसित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उभरती तकनीकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना आज के युवाओं के लिए अनिवार्य है।
BoAt के को-फाउंडर और सीईओ अमन गुप्ता ने छात्रों से केवल नौकरी खोजने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा के साथ सामाजिक दृष्टिकोण और संवेदनशीलता के विकास को भी समान रूप से आवश्यक बताया।
समारोह के अंत में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया ने सभी अतिथियों, छात्रों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारा उद्देश्य शिक्षा को एक व्यवसाय नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनाना है।” उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय आधुनिक शिक्षा प्रणालियों के माध्यम से छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रहा है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया, कुलपति प्रो. बाबू, परीक्षा नियंत्रक प्रो. भट्टाचार्य, रजिस्ट्रार नितिन गौर, शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
गलगोटियास विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह | Photo Highlights
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।