सेक्टरों में तेजी से होंगे विकास कार्य, 19 परियोजनाओं के लिए टेंडर | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (06 मई 2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टरों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है। प्राधिकरण ने सेक्टर-2 और सेक्टर-3 के बीच 60 मीटर चौड़ी सड़क की रिसर्फेसिंग सहित कुल 19 विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी किए हैं। इन कार्यों में सड़क निर्माण, जल और सीवर लाइन, विद्युतीकरण, उद्यान विकास और अन्य सार्वजनिक सुविधाएं शामिल हैं।

प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर परियोजना विभाग ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की सभी सड़कों की स्थिति सुधारने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत सेक्टर-2 व 3 के बीच की 60 मीटर सड़क की रिसर्फेसिंग का कार्य 1.40 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। साथ ही एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय गोलचक्कर तक 60 मीटर चौड़ी सड़क और आरसीसी नाले के निर्माण के लिए दो अलग-अलग टेंडर जारी किए गए हैं, जिनकी कुल अनुमानित लागत 13.77 करोड़ रुपये है।

हिंडन ब्रिज से सेक्टर-2 और टेकजोन-4 तक 130 मीटर चौड़ी सड़क पर क्रेक सीलिंग का कार्य भी प्रस्तावित है, जिसके लिए 1.18 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया है। वहीं, ईकोटेक-7 क्षेत्र में लुक्सर जेल से ओप्पो कंपनी तक 45 मीटर सर्विस रोड और नाले के निर्माण हेतु 2.25 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है।

इसके अतिरिक्त, प्राधिकरण ने ब्रह्मपुर, नवादा, बिरौंडी, बिरौंडा, ऐच्छर, कयामपुर, चुहड़पुर, मथुरापुर सहित कई गांवों और छह फीसदी आवंटित आवासीय भूखंडों में जल वितरण लाइन के तीन वर्ष के अनुरक्षण कार्य के लिए भी टेंडर जारी किए हैं। सेक्टर-10 के केपी-5 क्षेत्र में ओपन जिम लगाने और उसके तीन वर्षों तक अनुरक्षण का कार्य भी प्रस्तावित किया गया है।

ग्राम बोड़ाकी में सामुदायिक सुविधाओं को बढ़ावा देने हेतु बरातघर, सामुदायिक केंद्र, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, खेल मैदान, श्मशान घाट तथा कब्रिस्तान में आंतरिक विद्युतीकरण एवं स्ट्रीट लाइट/हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए भी टेंडर निकाले गए हैं।

प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने जानकारी दी कि टेंडर प्रक्रिया को एक महीने के भीतर पूर्ण करने और सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से शुरू कराने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं। यह कदम ग्रेटर नोएडा वेस्ट को और अधिक विकसित एवं सुविधासंपन्न क्षेत्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।