दिल्ली में 400 बसों पर मचा बवाल!, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने सौरभ भारद्वाज को लपेटा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 मई 2025): दिल्ली की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। इस बार बहस का केंद्र बना है 400 बसों का मुद्दा, जिसे लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप नेता सौरभ भारद्वाज पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि वे अपनी और पार्टी की हार से बौखला गए हैं और अब विरोध के नाम पर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। सचदेवा का कहना है कि सौरभ भारद्वाज के बयान पर खुद आम जनता भी हैरान है कल कुछ और कहा, आज कुछ और आरोप लगा रहे हैं।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कल सौरभ भारद्वाज ने दावा किया था कि दिल्ली सरकार ने 400 नई बसें देवी योजना के तहत खरीदी थीं और इनका उद्घाटन भी पहले ही किया जा चुका था। उन्होंने बीजेपी पर इन बसों का श्रेय चुराने का आरोप लगाया था। लेकिन अब वही सौरभ भारद्वाज इन बसों की खरीद प्रक्रिया को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। इस विरोधाभासी बयानबाज़ी पर सवाल उठाते हुए सचदेवा ने तंज कसा “सौरभ जी, जनता को समझ नहीं आ रहा कि आपके कल के दावे पर भरोसा करें या आज के आरोपों पर?” बीजेपी अध्यक्ष ने इस पूरे मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि इन 400 बसों की खरीद में कोई घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बसों की आपूर्ति और संचालन में कुछ तकनीकी अड़चनें थीं, जिन्हें पिछली सरकार ने नजरअंदाज कर दिया। लेकिन रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली मौजूदा प्रशासन ने जनता के हित में काम करते हुए इस योजना को आगे बढ़ाया और बसों को चलाने का रास्ता साफ किया।

सचदेवा ने आगे कहा कि सौरभ भारद्वाज बेबुनियाद और भ्रामक आरोपों के ज़रिए दिल्ली की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह बौखलाहट सिर्फ चुनावी हार का असर है, या फिर कोई और मंशा है जिसके तहत विपक्ष में रहकर भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और जनता के हित में हर कदम सोच-समझकर उठा रही है। गौरतलब है कि 400 बसों को लेकर शुरू हुआ यह विवाद अब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में बदल चुका है। एक ओर आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने उनके काम का श्रेय हड़पने की कोशिश की है, वहीं बीजेपी का आरोप है कि आप नेता खुद अपने ही बयानों में उलझे हुए हैं। दिल्ली की जनता अब यह जानना चाहती है कि असलियत क्या है। वास्तव में बसें कब आईं, किसने खरीदीं, और किसने चलाईं?


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।