सीमा हैदर के घर में घुसने की कोशिश, गुजरात का युवक गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (4 मई 2025): सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर में घुसने की कोशिश करने वाले एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुजरात के सूर्यनगर, ओमनगर निवासी 35 वर्षीय तेजस जानी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे रविवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

घटना शनिवार रात की है, जब तेजस जानी रबूपुरा क्षेत्र स्थित सीमा हैदर के घर के बाहर संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी वहां तैनात पुलिस पिकेट और परिवारजनों ने मिलकर उसे पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान तेजस ने खुद को सीमा और सचिन का ‘फैन’ बताया और दावा किया कि दोनों ने उस पर काला जादू किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिक जांच में युवक मानसिक रूप से असंतुलित प्रतीत हुआ है। उसका कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं मिला है।

पुलिस ने बताया कि तेजस के परिवार की स्थिति भी काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उसकी मां का निधन हो चुका है और पिता मानसिक रूप से कमजोर हैं। परिवार में कोई अन्य सदस्य नहीं है, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ा हो सकता है।

सीमा की सास रितु मीणा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, घटना के दौरान सीमा के साथ मारपीट या गला दबाने जैसी किसी भी घटना की पुष्टि फिलहाल पुलिस ने नहीं की है। एहतियातन सीमा के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मौके पर एक दरोगा और एक कांस्टेबल को तैनात किया गया है, जो घर के अंदर ही निगरानी रख रहे हैं।

रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि तेजस को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सहायता से आरोपी की विस्तृत जांच कराई जाएगी, ताकि उसके मानसिक संतुलन को लेकर सटीक जानकारी मिल सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।