दिल्ली ऑटो लूटकांड का पर्दाफाश, तीन अपराधी गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (04 मई 2025): उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ऑटो में सवारी बनकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वेलकम थाना पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी यात्रियों को फर्जी नोटों के जरिए झांसे में लेकर उनका कीमती सामान लूटते थे। यह कार्रवाई बुलंदशहर के एक छात्र की शिकायत के आधार पर की गई, जो खुद इस गैंग का शिकार बना था।

17 वर्षीय छात्र से की गई थी लूट, शिकायत के बाद जांच तेज

बुलंदशहर निवासी 17 साल के छात्र शिवम ने 27 अप्रैल को वेलकम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह कश्मीरी गेट से आनंद विहार जाने के लिए ऑटो में बैठा था, जिसमें पहले से दो संदिग्ध सवारियां थीं। वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचते ही उन दोनों ने उतरने का नाटक किया और मौका पाकर शिवम का बैग, मोबाइल, दस्तावेज और नकदी लूट ली। इस शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

तीनों आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया सामान और नकली नोट जब्त

पुलिस ने कुछ ही दिनों की जांच में लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों—सलीम, रुस्तम और आकाश—को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से पीड़ित का मोबाइल फोन, बैग और अन्य जरूरी सामान बरामद कर लिया है। साथ ही, आरोपियों के पास से नकली नोटों की दो गड्डियां और वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा भी जब्त किया गया है।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास, पहले भी जा चुके हैं जेल

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी दिल्ली के बवाना स्थित जे.जे. कॉलोनी के रहने वाले हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये पहले भी चोरी, लूट और ठगी के मामलों में जेल जा चुके हैं। वे अक्सर बस अड्डों और मेट्रो स्टेशनों के पास ऑटो लेकर खड़े रहते और मासूम यात्रियों को झांसा देकर लूट की योजना को अंजाम देते थे। नकली नोटों की गड्डी देकर असली सामान हड़पना इनका आम तरीका था।

बीएनएस की धाराओं में दर्ज हुआ मामला, अन्य मामलों की जांच जारी

दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 309(6)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह दिल्ली और आसपास के इलाकों में अन्य लूटपाट की घटनाओं में भी शामिल हो सकता है। अब पुलिस इनसे जुड़े पुराने मामलों की भी छानबीन कर रही है। साथ ही, पुलिस ऐसे मामलों से निपटने के लिए बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाने की योजना बना रही है।

सावधान रहें: दिल्ली पुलिस की नागरिकों से अपील

दिल्ली पुलिस ने इस घटना के बाद नागरिकों से अपील की है कि वे अनजान ऑटो सवारियों या ड्राइवरों से सतर्क रहें। यदि कोई संदिग्ध व्यवहार करे या जबरदस्ती कोई चीज लेने या देने की कोशिश करे, तो तत्काल 112 पर कॉल करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि राजधानी में इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए विशेष गश्त और निगरानी दल सक्रिय किए जा रहे हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।