भारत में बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराने वाला मास्टरमाइंड आया दिल्ली पुलिस के हाथ, 46 बांग्लादेशी गिरफ्तार
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (03 मई 2025): देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दिल्ली और राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की साउथ ईस्ट जिला टीम ने बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ कराने वाले एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए उसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 40 से अधिक अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह आरोपी पिछले दस सालों से अवैध रूप से लोगों को भारत में प्रवेश दिलवाने के काम में लिप्त था। वह पैसे लेकर बांग्लादेशियों को भारत लाता और यहां उन्हें बसा देता था।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उससे मिली जानकारी के आधार पर अन्य नेटवर्क की तलाश की जा रही है। यह व्यक्ति अब तक कितने लोगों को भारत में घुसा चुका है, इसकी गहन जांच हो रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मास्टरमाइंड कई फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर लोगों को पहचान देने का काम भी करता था। यह नेटवर्क उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली सहित कई राज्यों में सक्रिय बताया जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अवैध विदेशी नागरिकों की मौजूदगी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
इसी क्रम में अजमेर पुलिस ने भी अभियान चलाकर छह बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। अजमेर की एसपी वंदिता राणा ने बताया कि जिलेभर में शुक्रवार को एक विशेष जांच अभियान चलाया गया जिसमें कुल 2151 दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान दरगाह क्षेत्र से चार और सरवाड़ से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। ये सभी व्यक्ति बिना वैध दस्तावेजों के अजमेर में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी और संदिग्ध लोगों के खिलाफ विशेष टीमें बनाकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस की इस कार्रवाई को देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से एक अहम कदम माना जा रहा है। केंद्रीय एजेंसियां भी अब इस नेटवर्क से जुड़े अंतरराज्यीय पहलुओं की जांच में जुट गई हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक कैसे बिना रोक-टोक के देश में दाखिल हो रहे हैं और वर्षों से यहां रह रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घुसपैठ देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा और इस नेटवर्क से जुड़े हर व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।