ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय मोबाइल टावर चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3.5 करोड़ सामान के साथ 8 गिरफ्तार
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (2 मई 2025): सूरजपुर थाना पुलिस और सीआरटी (क्राइम रिस्पॉन्स टीम) ने एक संयुक्त अभियान में मोबाइल टावरों से आरआरयू (RRU) चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 35 चोरी किए गए आरआरयू, एक वैगनआर कार और अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है। बरामद सामान की कुल अनुमानित कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सलीम मलिक, अब्बास मलिक, सोहेल कुरेशी, शाहनवाज, शानू मलिक, शानू, इमरान और सलमान कुरेशी के रूप में हुई है। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी दी कि यह गिरोह बेहद संगठित तरीके से काम करता था। आरोपी पहले दिन के समय मोबाइल टावरों की रेकी करते थे और रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
आरोपी नोएडा, दिल्ली-एनसीआर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर गाड़ियों, ऑटो या बाइक के जरिए मोबाइल टावरों से आरआरयू, बैटरी और अन्य महंगे उपकरण चुराते थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि चोरी किया गया सामान बाद में चीन भेजा जाता था, जहां इसकी ऊंची कीमत पर बिक्री की जाती थी। एक आरआरयू की कीमत लगभग 14 लाख रुपए बताई जा रही है।
चोरी के बाद गिरोह के सदस्य आपस में पैसों का बंटवारा कर लेते थे। पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह से जुड़े कुछ अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और इसने कई राज्यों में वारदातों को अंजाम दिया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।