दिल्ली में व्यापार को मिलेगी रफ्तार: जीएसटी माफी, वेयरहाउसिंग नीति और ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड की घोषणा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (02 मई 2025): दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित कैट (कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) के राष्ट्रीय सम्मेलन में व्यापारिक जगत को कई बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने जीएसटी माफी योजना, नई वेयरहाउसिंग एवं इंडस्ट्रियल नीति और ‘ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड’ के गठन की घोषणाएं कीं, जो दिल्ली के कारोबारी माहौल को नई दिशा देने वाली मानी जा रही हैं।

जीएसटी माफी योजना का ऐलान
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही व्यापारियों के लिए एक बार की जीएसटी माफी योजना लागू करेगी। इससे पुराने बकायों की समस्या से राहत मिलेगी और कारोबारी गतिविधियों में तेजी आएगी।

नई औद्योगिक और वेयरहाउसिंग नीति
उन्होंने बताया कि दिल्ली के लिए नई वेयरहाउसिंग और औद्योगिक नीति का प्रारूप शीघ्र तैयार होगा। इससे उद्योगों में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और नई उद्यमशीलता को बल मिलेगा।

बाजार होंगे हाईटेक
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के प्रमुख बाजारों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिससे व्यापारिक माहौल बेहतर होगा और रोजगार के अवसरों में इजाफा होगा।

सहूलियतों की सौगात – सिंगल विंडो स्कीम
व्यापार को सरल और सुगम बनाने के लिए ‘सिंगल विंडो’ योजना समेत कई सहायक नीतियाँ लागू की जाएंगी ताकि व्यापारियों को सभी ज़रूरी सेवाएँ एक ही जगह पर मिल सकें।

ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का गठन
मुख्यमंत्री ने ‘ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड’ के गठन की घोषणा की, जिससे व्यापारियों की सरकारी नीतियों में भागीदारी सुनिश्चित होगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया को व्यापार जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।