दिल्ली को मिली 400 नई ‘देवी’ बसें, 2026 तक 11,000 इलेक्ट्रिक बसों का लक्ष्य
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (02 मई, 2025): दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आज राजधानी की सड़कों पर 400 नई इलेक्ट्रिक बसें उतारी गईं। केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘देवी बसों’ को जनता को समर्पित किया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि रेखा गुप्ता सरकार एक स्पष्ट लक्ष्य लेकर काम कर रही है और 2026 के अंत तक दिल्ली को 11,000 बसों का सार्वजनिक बेड़ा देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 वर्षों तक डीटीसी में एक भी नई बस नहीं जोड़ी गई, जिससे पुरानी बसों का उपयोग मजबूरी बन गया था।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इन बसों को ‘देवी’ नाम दिया गया है क्योंकि दिल्ली ने आपदाओं के बीच देवी की कृपा से खुद को संभाला है—झंडेवालान, कालकाजी और छतरपुर जैसी शक्तिपीठों का विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने यह नामकरण किया।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 45% तक है, जिसे कम करने के लिए सरकार अगले साल तक पूरे सार्वजनिक परिवहन को 100% इलेक्ट्रिक करने जा रही है। साथ ही, प्राइवेट वाहनों को भी इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए नई ईवी नीति लाई जाएगी।
रेखा गुप्ता ने कहा, “मोदी जी कहते हैं जब तक जनता तकलीफ में है, तब तक हमें सोने का भी अधिकार नहीं। हमारी सरकार इसी भावना से काम कर रही है। ट्रैफिक हो या प्रदूषण, अब हर मोर्चे पर बदलाव दिखेगा।”
कार्यक्रम में रेखा गुप्ता ने जनता को 400 नई बसों की सौगात के लिए बधाई दी और भरोसा दिलाया कि दिल्ली की सड़कों पर बदलाव साफ नजर आएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।