नई दिल्ली (02 मई 2025): दिल्ली में बृहस्पतिवार देर रात पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश के बाद राजधानी के कई हिस्सों में भारी जलभराव की स्थिति देखने को मिली। ITO, मिंटो ब्रिज, मजनू का टीला, लक्ष्मी नगर और द्वारका समेत प्रमुख इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं। इस कारण ऑफिस समय में लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा और लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। बरसात का यह शुरुआती दौर ही दिल्ली की तैयारियों पर सवाल खड़े कर गया। सड़कें नालों में बदल गईं और ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई।
बारिश के बाद जलभराव को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच तीखा राजनीतिक टकराव शुरू हो गया। AAP ने दिल्ली PWD मंत्री प्रवेश वर्मा को निशाने पर लेते हुए ITO की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें PWD ऑफिस के सामने की सड़क पूरी तरह पानी में डूबी दिखाई दे रही है। AAP ने तंज कसते हुए कहा कि “जब मौसम शुरू भी नहीं हुआ है तब यह हालत है, तो आगे क्या होगा?” साथ ही उन्होंने इसे प्रशासन की नाकामी बताया।
वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए AAP पर “दिखावे की राजनीति” का आरोप लगाया। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि “यह भाजपा है जो सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस नहीं करती, बल्कि ग्राउंड पर काम करती है।” उन्होंने दावा किया कि भाजपा मंत्री साहिब सिंह वर्मा सुबह 5:30 बजे से सड़कों पर निरीक्षण कर रहे थे। मिंटो ब्रिज समेत कई इलाकों में उन्होंने खुद हालात की समीक्षा की और जहां पाइप फटा था, वहां तुरंत मरम्मत करवाई गई। बीजेपी ने इसे AAP के 10 साल के कुशासन का नतीजा बताया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के अलग-अलग जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि “मैं स्वयं मजनू का टीला समेत कई इलाकों में निरीक्षण करने गई हूं, जहां जलभराव की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।” मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरे शहर में जहां-जहां जलभराव हो रहा है, वहां स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर शिकायत पर तेजी से कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, “आज मैं उन्हीं रास्तों से होकर आई हूं, जिन पर दिल्ली के नागरिक ट्रैफिक जाम में घंटों फंसे रहे। यह हमारी सरकार की ज़िम्मेदारी है कि व्यवस्थाएं दुरुस्त हों और लोगों को राहत मिले। अधिकारी सक्रिय हैं और प्रशासन पूरी तत्परता से काम में लगा है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही एक मॉनसून एक्शन प्लान भी जारी किया जाएगा।
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर दिल्ली के जल निकासी और शहरी प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, दोनों ही दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता को राहत अब भी पूरी तरह नहीं मिल पाई है। आने वाले दिनों में बरसात बढ़ने के साथ सरकार और प्रशासन की तत्परता की असली परीक्षा होगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।