दिल्ली ग्रामोदय अभियान से गांवों की बदलेगी तस्वीर, 357 करोड़ की परियोजना से आधुनिक विकास

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (01 मई 2025): राजधानी दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत अब बदलेगी। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने ‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान’ के तहत गांवों को आधुनिक जीवनशैली और मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने की बड़ी योजना शुरू की है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंत तक डीडीए 357 करोड़ रुपये खर्च करेगा, जिससे गांवों में उद्यान, व्यायामशाला, पक्की सड़कें, सीवर, स्ट्रीट लाइट, जल निकाय, श्मशान घाट और चबूतरे जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

अभियान का मकसद न केवल भौतिक संरचनाएं बनाना है, बल्कि गांवों की जीवनशैली और पर्यावरण को भी समृद्ध बनाना है। डीडीए का कहना है कि इस योजना के तहत गांवों को दिल्ली की शहरी धारा से जोड़ा जाएगा, ताकि वहां के निवासी भी शहरी विकास के समान अवसरों का लाभ उठा सकें। हर गांव में अलग-अलग आवश्यकताओं के अनुसार योजनाएं बनाई जाएंगी और उन्हें चरणबद्ध ढंग से लागू किया जाएगा।

डीडीए का उद्देश्य हरित वातावरण, बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देना है। ग्रामोदय अभियान के माध्यम से गांवों में ओपन जिम, खेल मैदान, सार्वजनिक बैठने की जगहें, जल निकायों का पुनरोद्धार और जल संचयन की व्यवस्थाएं विकसित की जाएंगी। यह पहल न केवल ग्रामीण दिल्ली की तस्वीर बदलेगी, बल्कि वहां के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करेगी।

इस अभियान के पहले चरण में 18 गांवों को चुना गया है, जिन्हें ‘मॉडल विलेज’ के रूप में विकसित किया जाएगा। डीडीए के मुताबिक वर्ष 2023 में शुरू हुए इस प्रयास में पहले ही कई गांवों में विकास कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। अगले चरण में 200 गांवों तक यह योजना पहुंचाई जाएगी, जिससे दिल्ली के कुल 300 से अधिक गांव इस परिवर्तन का हिस्सा बनेंगे।

डीडीए का विजन स्पष्ट है दिल्ली के गांवों को ‘स्वावलंबी और समावेशी’ बनाना। इसके लिए सभी विकास कार्यों की निगरानी विशेष समितियों के माध्यम से होगी, जो यह सुनिश्चित करेंगी कि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। साथ ही स्थानीय लोगों की भागीदारी को भी प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे योजना को जन-आधार और सामाजिक समर्थन मिले।

गौरतलब है कि दिल्ली की कई कॉलोनियां भले ही आधुनिक रूप ले चुकी हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र अब तक बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे हैं। यह योजना उन गांवों को भी नई पहचान देगी और यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली के विकास की दौड़ में कोई पीछे न रह जाए। यह पहल ग्रामीण दिल्ली की आत्मा को आधुनिक सुविधाओं की आत्मा से जोड़ने का काम करेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।