575 करोड़ में कैसे होगी जातिगत जनगणना?, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली (01 मई 2025): कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी जी ने सही कहा कि हेडलाइन तो दे दी गई, लेकिन डेडलाइन का कोई अता-पता नहीं है।”
रमेश ने सवाल उठाया कि जब 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था कि जनगणना में 8,254 करोड़ रुपए का खर्च आएगा, तो अब 2025-26 के बजट में जनगणना आयोग को महज़ 575 करोड़ रुपये क्यों दिए गए?
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार 6 साल से जनगणना को टाल रही है और अचानक अब जातिगत जनगणना की बात कर रही है, जबकि इसके लिए कोई ठोस रोडमैप नहीं दिख रहा।
राहुल गांधी की मांग को दोहराते हुए रमेश ने कहा कि सरकार को तत्काल जातिगत जनगणना को लेकर स्पष्ट योजना और समयसीमा जनता के सामने रखनी चाहिए।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।