जेवर एयरपोर्ट परियोजना को मिलेगी रफ्तार, जल्द घोषित होगी उड़ान की अंतिम तिथि
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (01/05/ 2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और कार्गो उड़ानों का संचालन शुरू होने की दिशा में ठोस प्रगति हो रही है। प्रदेश सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इसी क्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को जेवर एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
मुख्य सचिव ने निर्माण स्थल का दौरा कर टर्मिनल भवन, रनवे, कार्गो सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे की विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में संलग्न विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों और प्रशासनिक टीम के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और कार्य की गति तथा गुणवत्ता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
समीक्षा बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL), नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य सचिव को निर्माण कार्यों की वर्तमान प्रगति से अवगत कराया। अधिकारियों ने बताया कि रनवे का काम अंतिम चरण में है, वहीं टर्मिनल भवन, कार्गो टर्मिनल और अन्य सुविधाओं का कार्य भी तीव्र गति से जारी है।
मुख्य सचिव ने सभी एजेंसियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण किया जाए। उन्होंने दोहराया कि यह परियोजना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शीर्ष पर है और इसकी सतत निगरानी की जाएगी।
जल्द घोषित होगी उड़ान संचालन की अंतिम तिथि
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमानों का उड़ान संचालन कब शुरू होगा, इसकी फाइनल डेट शीघ्र ही सार्वजनिक की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
जेवर एयरपोर्ट से बढ़ेगा रोजगार और आर्थिक विकास
मुख्य सचिव ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खोलेगा। इसके साथ ही यह एयरपोर्ट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना केवल एक बुनियादी ढांचा नहीं, बल्कि प्रदेश के विकास की नई पहचान बनेगी।
पूर्व में दिए गए थे निर्माण की समय-सीमा संबंधी निर्देश
गौरतलब है कि इससे पूर्व हुई समीक्षा बैठक में 15 मई तक घरेलू और कार्गो टर्मिनल का कार्य पूरा करने तथा 15 से 25 जून के बीच अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के निर्माण को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे। ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट्स को “कैच-अप प्लान” तैयार कर नियमित समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
मुख्य सचिव के साथ निरीक्षण में यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी/नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन, चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर निकोलस शेंक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 15 दिनों में निर्माण से जुड़ी सभी गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और निर्माण कार्यों की प्रगति की निगरानी लगातार जारी रखी जाए। जेवर एयरपोर्ट परियोजना को लेकर राज्य सरकार और सभी संबद्ध एजेंसियां गंभीरता से कार्य कर रही हैं और अब इसकी उड़ान की प्रतीक्षा जल्द समाप्त होने वाली है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।