नई दिल्ली (1 मई 2025): सीआईएससीई (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) के 10वीं और 12वीं के परिणामों में दिल्ली-एनसीआर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस वर्ष 10वीं में कुल 99.65% छात्र पास हुए, जबकि 12वीं में यह आंकड़ा 99.48% रहा। दिल्ली का सिर्फ एक स्कूल ही इस परीक्षा में शामिल हुआ, जबकि एनसीआर के कुल 56 स्कूलों ने भाग लिया। 10वीं की परीक्षा में 6644 छात्र बैठे, जिनमें से 3584 लड़कियां और 3037 लड़के शामिल थे। कुल मिलाकर परीक्षा में भागीदारी उल्लेखनीय रही। यह परिणाम क्षेत्रीय शिक्षा की गुणवत्ता और तैयारी को दर्शाता है। छात्रों की मेहनत और स्कूलों की व्यवस्था ने इस सफलता को संभव बनाया है।
छात्राओं की भागीदारी में बढ़ोतरी, परीक्षा में रही उत्कृष्ट उपस्थिति
10वीं कक्षा की परीक्षा में उपस्थिति लगभग पूर्ण रही, जहां मात्र 23 छात्र अनुपस्थित पाए गए। इनमें 16 लड़के और 7 लड़कियां शामिल थीं। 12वीं की परीक्षा में भी यह आंकड़ा सराहनीय रहा, जहां 3456 छात्रों में से सिर्फ 18 अनुपस्थित रहे। इनमें 13 छात्र और 5 छात्राएं थीं। यह साफ़ दर्शाता है कि छात्रों में परीक्षा के प्रति गंभीरता और ज़िम्मेदारी का भाव बढ़ा है। लड़कियों की भागीदारी और उपस्थिति शिक्षा में लैंगिक संतुलन की ओर भी संकेत देती है। परीक्षा संचालन भी सुचारु और अनुशासित रहा, जिससे अधिकतर छात्र समय पर उपस्थित रह सके।
रिज़ल्ट में वेस्ट और साउथ रीजन ने मारी बाज़ी
इस वर्ष सीआईएससीई बोर्ड के 10वीं के परिणामों में वेस्ट रीजन सबसे आगे रहा। वेस्ट रीजन का पास प्रतिशत 99.83% रहा, जो देशभर में सबसे अधिक है। इसके बाद साउथ रीजन का स्थान रहा, जहां पास प्रतिशत 99.72% रहा। ईस्ट रीजन ने 99.73%, नॉर्थ रीजन ने 98.78% और दिल्ली रीजन ने 98.70% परिणाम दर्ज किया। 12वीं में साउथ रीजन 99.76% के साथ अव्वल रहा। ईस्ट रीजन 98.97%, वेस्ट रीजन 98.76% और नॉर्थ रीजन 97.96% पर रहा। यह अंतर क्षेत्रीय शैक्षणिक गुणवत्ता में प्रतिस्पर्धा और सुधार की आवश्यकता को उजागर करता है।
टॉपर्स की सूची जारी, छात्रों को किया गया सम्मानित
सीआईएससीई द्वारा 10वीं के लिए कुल 3265 और 12वीं के लिए 14940 छात्रों की टॉपर सूची जारी की गई है। इस सूची में अनेक छात्रों ने 99% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कई स्कूलों में टॉपर्स का अभिनंदन किया गया और सम्मान समारोह आयोजित हुए। गुरुग्राम सहित दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में छात्रों को मैडल, प्रशस्ति-पत्र और उपहार दिए गए। यह उपलब्धि छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। अभिभावकों और शिक्षकों में भी खुशी का माहौल देखा गया। परिणामों की यह सफलता आने वाले वर्षों में शिक्षा स्तर को नई ऊंचाई देने का संकेत देती है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।