MCD में नया तेवर, नई जिम्मेदारी: नेता विपक्ष बने अंकुश नारंग का BJP पर तीखा वार!

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली, (30 अप्रैल 2025): दिल्ली नगर निगम (MCD) में आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंग ने आज सिविक सेंटर में बतौर नवनियुक्त नेता विपक्ष (LOP) अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब तक विपक्ष की भूमिका महज बाधा डालने तक सीमित रही, लेकिन अब AAP एक सकारात्मक और जनहितैषी विपक्ष की भूमिका निभाएगी।

नारंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने MCD में रहते हुए जनता और कर्मचारियों के हक में कई ऐतिहासिक फैसले लिए जिनमें 12000 संविदा कर्मचारियों को पक्का करने और 100 गज तक के मकानों पर हाउस टैक्स माफ करने जैसे प्रस्ताव शामिल थे। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि ये फाइलें भाजपा के इशारे पर अटकी हुई हैं।

“अब जब भाजपा की 4 इंजन वाली सरकार है केंद्र, दिल्ली, MCD और LG सभी उनके पास हैं, तो हर सड़क, हर गड्ढा और हर जलभराव की जिम्मेदारी भी उनकी ही है,” नारंग ने दो टूक कहा।

उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने दो वर्षों तक MCD हाउस नहीं चलने दिया, पार्षदों की आवाज दबाई और अब हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए सत्ता हथियाने की कोशिश कर रही है।

*”अगर भाजपा जनता के हक में काम नहीं करेगी, तो हम सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे।”

नारंग ने यह भी कहा कि उन्होंने मेयर से मांग की है कि वे तुरंत कमिश्नर को निर्देश दें कि हाउस टैक्स माफी और कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति पर अमल हो।

उन्होंने भाजपा द्वारा लाए गए यूजर चार्जेस को पूरी तरह खत्म करने की भी मांग की और चेताया कि आम आदमी पार्टी MCD में विपक्ष की भूमिका को केवल विरोध तक सीमित नहीं रखेगी, बल्कि जनता के मुद्दों को हर मंच पर दमदार तरीके से उठाएगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।