स्कूल क्लासरूम घोटाला: ‘आप’ की बढ़ी मुश्किलें, मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस दर्ज
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (30 अप्रैल 2025): आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने दोनों पूर्व मंत्रियों के खिलाफ कथित 2,000 करोड़ रुपये के स्कूल क्लासरूम निर्माण घोटाले में केस दर्ज किया है।
ACB की रिपोर्ट के अनुसार, आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान दिल्ली में 12,748 स्कूल कक्षों के निर्माण में भारी अनियमितताएं सामने आईं। जिन कमरों को सामान्यतः 5 लाख रुपये में बनाया जा सकता था, वे करीब 24.86 लाख रुपये प्रति कक्ष की दर से बनाए गए। परियोजना की लागत कुल 2,892 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जिसमें से 860.63 करोड़ रुपये के टेंडर पास किए गए और फिर लागत में 17% से ज्यादा का इजाफा कर 326.25 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च दिखाया गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि परियोजना ठेके आम आदमी पार्टी से कथित तौर पर जुड़े 34 ठेकेदारों को दिए गए। इसके अलावा, सेमी-पर्मानेंट स्ट्रक्चर (SPS) क्लासरूम को ऐसे तैयार किया गया जिसका खर्च स्थायी RCC कमरों जितना ही था, लेकिन लाभ कम निकला।
सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (CVC) की तकनीकी जांच रिपोर्ट को तीन वर्षों तक दबाए रखने का आरोप भी सामने आया है। रिपोर्ट में लागत बढ़ोतरी, नियमों की अनदेखी और टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं को उजागर किया गया है।
अब इस मामले में ACB ने IPC की धारा 409, 120-B और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की तह में जाकर दोषियों की पहचान और भूमिका तय करने की प्रक्रिया जारी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।