ITS इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के लिए औद्योगिक भ्रमण का आयोजन
आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए एक औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। यह भ्रमण ग्लोबल इलेक्ट्रिकल एंड कंट्रोल प्रा. लि. में संपन्न हुआ, जो कि एक अग्रणी औद्योगिक स्वचालन एवं नियंत्रण पैनल निर्माता कंपनी है।
इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को विद्युत नियंत्रण पैनलों, पीएलसी (PLC), एचएमआई (HMI) और एससीएडीए (SCADA) जैसी आधुनिक स्वचालन प्रणालियों की वास्तविक दुनिया में उपयोग को समझाना था। भ्रमण के दौरान छात्रों ने नियंत्रण पैनलों के डिजाइन, निर्माण एवं परीक्षण की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा और CAD सॉफ़्टवेयर के उपयोग की जानकारी प्राप्त की।
वरिष्ठ प्रबंधक जुबैर अशरफ तथा सहायक प्रबंधक (सेल्स एवं मार्केटिंग) सुशील तिवारी ने छात्रों को कंपनी की कार्यप्रणाली, तकनीकी प्रक्रिया और औद्योगिक स्वचालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। अंत में, छात्रों के लिए एक प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने अपने करियर, तकनीकी कौशल और उभरती प्रौद्योगिकियों से संबंधित सवाल पूछे।
इस भ्रमण में छात्रों के साथ डॉ. सेतु गर्ग (एसोसिएट प्रोफेसर), शाहिद खान (असिस्टेंट प्रोफेसर) और अंजू राजपूत (टेक्नीशियन) उपस्थित रहे।
यह औद्योगिक भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ। इससे उन्हें औद्योगिक क्षेत्र की कार्यप्रणाली, तकनीकी उपकरणों और करियर संभावनाओं की बेहतर समझ प्राप्त हुई।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।