ग्रेटर नोएडा (29 अप्रैल 2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक ईको विलेज-2 में पेयजल संकट गंभीर रूप ले चुका है। शनिवार रात से शुरू हुई पानी की किल्लत सोमवार देर शाम तक बनी रही, जिससे हजारों निवासी प्रभावित हुए। सोसायटी के 38 टावरों में रह रहे करीब 8,000 लोगों को पीने, खाना बनाने, नहाने और अन्य दैनिक जरूरतों के लिए पानी की भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सोमवार को भी स्थिति में खास सुधार नहीं दिखा। सुबह स्कूल और ऑफिस के लिए निकलने वाले लोगों को टैंकरों से पानी भरना पड़ा। लिफ्टें बंद होने की वजह से कई लोगों को बाल्टियों में पानी भरकर सीढ़ियों के सहारे ऊपरी मंजिलों तक पहुंचाना पड़ा।
बताया गया है कि सोसायटी में बिल्डर द्वारा की गई चार अंडरग्राउंड बोरिंग में से दो सूख चुकी हैं। बचे हुए दो बोरिंग को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की जल आपूर्ति के साथ मिलाकर टॉवरों में पानी पहुंचाया जाता था, लेकिन अथॉरिटी की पंपहाउस मोटर खराब होने से यह आपूर्ति भी रुक गई। निवासियों ने बताया कि शनिवार रात से पानी नहीं आ रहा था, जिसकी शिकायत तत्काल दर्ज कराई गई थी, लेकिन रविवार को अधिकारियों ने केवल आश्वासन दिया और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। सोमवार सुबह भी सप्लाई चालू नहीं हो पाई, जिससे लोगों को मजबूर होकर बाहर से पानी मंगवाना पड़ा।
पानी की आपूर्ति बाधित रहने से नाराज लोगों ने रविवार और सोमवार को विरोध प्रदर्शन भी किया। निवासियों का आरोप है कि अथॉरिटी ने पर्याप्त टैंकर भी नहीं भेजे। सोमवार को केवल पांच टैंकर पहुंचे, जो इस बड़ी आबादी के लिए नाकाफी साबित हुए। कई लोगों ने आरोप लगाया कि पंपहाउस की खराब मोटर को देर से बदला गया और काम को जानबूझकर टाला गया।
जल संकट की एक बड़ी वजह क्षेत्र में बढ़ता अंधाधुंध जल दोहन है। बोरिंग का जल स्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे पानी मिलना बंद हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो यह समस्या भविष्य में और विकराल रूप ले सकती है।निवासियों ने मांग की है कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी इस मामले को गंभीरता से ले और वैकल्पिक पंपिंग सिस्टम एवं पर्याप्त जल भंडारण की व्यवस्था करे। साथ ही क्षेत्र में जल संरक्षण के उपायों को बढ़ावा दिया जाए ताकि इस तरह की परेशानी भविष्य में न हो।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।