आभार और आत्मविश्वास से निखरेगी बच्चों की प्रतिभा: ईएमसीटी का प्रेरक सत्र
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (27 जनवरी 2025): 26 अप्रैल 2025 को ईथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट (ईएमसीटी) ने प्राथमिक विद्यालय, छोटी मिलक, बिसरख में एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया। सत्र का उद्देश्य बच्चों में आभार (Gratitude) और सकारात्मक पुष्टि (Affirmations) के महत्व को समझाना था। कार्यक्रम की थीम थी — “Unlock the Genius in You”।
सत्र का संचालन कनिका खुराना ने किया, जो ईएमसीटी की सक्रिय सदस्य हैं और एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में एचआर पद पर कार्यरत हैं। बाल मनोविज्ञान में गहरी रुचि रखने वाली कनिका ने सरल भाषा और प्रभावी संवाद शैली से बच्चों को गहराई से जोड़ा।
सत्र के दौरान कनिका ने बच्चों से कहा, “जिसने आभार जताना सीख लिया, उसने जीवन की सबसे सुंदर कला सीख ली।” बच्चों ने आभार प्रकट करने का अभ्यास किया और आत्मविश्वास बढ़ाने वाले वाक्य दोहराए जैसे, “मैं बुद्धिमान हूँ,” “मैं सक्षम हूँ,” और “मैं हर दिन बेहतर बन रहा हूँ।”
इस अवसर पर ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने कहा कि जब बच्चे आत्मविश्वास और आभार के साथ आगे बढ़ते हैं, तो वे हर चुनौती को अवसर में बदलने में सक्षम हो जाते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री इकरार खान ने ईएमसीटी के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे सत्र बच्चों के मानसिक विकास में बेहद सहायक होते हैं।
कार्यक्रम में अध्यापिका शालिनी चक्रवर्ती, अमित गिरी सहित कई शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। ईएमसीटी का लक्ष्य है कि बच्चों के शैक्षणिक, भावनात्मक और नैतिक विकास के लिए ऐसे आयोजन लगातार किए जाएं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।