विवाद में एक व्यक्ति गोली मारने वाला शातिर हिस्ट्रीशीट‌ मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27 अप्रैल 2025): 26 अप्रैल की रात थाना कासना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने विवाद में दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति को गोली मारकर घायल किया था। आरोपी एक शातिर हिस्ट्रीशीट‌, उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने जानकारी देते बताया कि समीर जो बाइक सजावट की दुकान करता है, उसकी दुकान पर नरेंद्र शर्मा किसी काम से आया था, जिसका किसी कारण से समीर के साथ विवाद हो गया। विवाद के दौरान नरेंद्र शर्मा नफायर किया, जिसमें समीर को छर्रा लग गया। इसके संबंध में थाना कासना पर सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित का उपचार चल रहा है। पीड़ित की स्थिति खतरे से बाहर है।

आगे पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेंद्र शर्मा के बारे जांच-पड़ताल में ज्ञात हुआ कि वह थाना कासना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसका अपराधिक इतिहास है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल दो टीमों का गठन किया गया। थाना कासना पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैन्युअल इंटेलिजेंस के माध्यम से आरोपी नरेंद्र शर्मा के ओमिक्रोन के ग्रीन बेल्ट एरिया के पास होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया, तो आरोपी ने घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी नरेंद्र शर्मा को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल-कारतूस व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।‌‌।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।