नई दिल्ली (26 अप्रैल, 2025): आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में प्रदूषण की सही तस्वीर छुपाने के लिए भाजपा सरकार ने चालाकी से ग्रीन एरिया में एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए हैं।
भारद्वाज ने कहा कि इस साल के बजट में दिल्ली में प्रदूषण कम करने और एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग बढ़ाने का वादा किया गया था। लेकिन भाजपा ने सिर्फ छह ऐसी जगहों पर मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए हैं जो पहले से ही हरियाली से भरपूर हैं। इनमें इग्नू, अक्षरधाम, रिज एरिया और NSUT जैसे हरे-भरे कैंपस शामिल हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि जहां असली प्रदूषण है, जैसे इंडस्ट्रियल एरिया और भीड़भाड़ वाली सड़कें वहां मॉनिटरिंग क्यों नहीं की गई? भारद्वाज ने उदाहरण देते हुए कहा कि वजीरपुर में AQI 363 और रोहिणी में 334 था, जबकि मंदिर मार्ग जैसे हरित इलाके में AQI सिर्फ 156 रहा।
उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली वालों और उनके बच्चों के साथ यह एक ‘अपराधिक साजिश’ है। भाजपा सरकार लोगों को गलत आंकड़े दिखाकर यह साबित करना चाहती है कि प्रदूषण कम हो गया है, ताकि अखबारों में झूठी तारीफ हो और लोग असलियत से अंजान रहें।
सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से सवाल किया कि किस अधिकारी ने ग्रीन एरिया में मॉनिटरिंग स्टेशन लगाने का फैसला लिया और उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। अगर सरकार जवाब नहीं देती, तो इसका सीधा मतलब है कि सरकार और मंत्री खुद इस घोटाले में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह करोड़ों रुपये जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और जनता को गुमराह किया जा रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।