समसारा विद्यालय में गूंजी जीत की हुंकार: अंतर विद्यालयी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पर कब्जा
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (26 अप्रैल 2025): ग्रेटर नोएडा स्थित समसारा विद्यालय ने 25 और 26 अप्रैल 2025 को अंतर विद्यालयी बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा और नोएडा के प्रमुख विद्यालयों जैसे पेसिफिक वर्ल्ड स्कूल, जे.पी. पब्लिक स्कूल, लोटस वैली स्कूल, जी.डी. गोयनका स्कूल, होली पब्लिक स्कूल आदि ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 अप्रैल को हुआ और 26 अप्रैल को समापन के साथ विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी और महाराणा मेवाड़ अवार्ड से सम्मानित रसप्रीत सिद्धू, जिनके साथ उनके पति और FIBA लेवल 3 तथा USA Gold Licensed कोच कुंवर ब्रह्मादित्य सिंह पंवर भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का आयोजन लड़कों और लड़कियों दोनों वर्गों में किया गया। लड़कियों के वर्ग में चार टीमों ने भाग लिया जबकि लड़कों के वर्ग में आठ टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समसारा विद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों में जे.पी. पब्लिक स्कूल, नोएडा को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। लड़कों के फाइनल मुकाबले में समसारा ने जे.पी. पब्लिक स्कूल को 28-18 से हराया, जबकि लड़कियों के फाइनल में समसारा की टीम ने जे.पी. पब्लिक स्कूल को 22-14 के अंतर से मात दी।
विजेता लड़कों की टीम में शोभित मिश्रा, किशन सिंह, तेजस साहनी, गर्वित सिंह, यशस्व वर्मा, रेहान कुनैन, दर्शित पालावत, आदित्य नागर, वंश बाना, अविनाश सिंह, शुभ भाटी और जयंत चौधरी शामिल रहे, जिनका मार्गदर्शन NIS सर्टिफाइड कोच सैफ खान ने किया। वहीं लड़कियों की विजेता टीम में ख्याति यादव, वैष्णवी पाठक, दिशा भाटी, अनुष्का तिवारी, मीनाक्षी सोलंकी, शगुन मिश्रा, वैष्णवी पांडे, हर्षिता बना और कृतिका सिंह शामिल रहीं, जो प्रशिक्षक सैफ खान के कुशल प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकीं।

प्रतियोगिता में “बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब लड़कों के वर्ग में किशन सिंह और लड़कियों के वर्ग में मीनाक्षी सोलंकी को प्रदान किया गया। फाइनल मुकाबलों में “प्लेयर ऑफ द मैच” लड़कों में शोभित मिश्रा और लड़कियों में शगुन मिश्रा रहीं। निर्णायक समिति में आसिफ खान, दिल्ली बास्केटबॉल एसोसिएशन के सब्बार खान, लखनऊ बास्केटबॉल एसोसिएशन के रोहित कुमार, राष्ट्रीय स्तर के रेफरी अभिषेक सिंह, बलिया बास्केटबॉल एसोसिएशन के अमन भाटी और आजमगढ़ बास्केटबॉल एसोसिएशन के हामिद शामिल रहे, जिन्होंने प्रतियोगिता के संचालन को निष्पक्ष और उच्च स्तर का बनाया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि रसप्रीत सिद्धू ने सभी खिलाड़ियों को उनके अथक प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं और जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल की अहमियत पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों के माध्यम से अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए प्रेरित किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह शास्त्री भी उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे रसप्रीत सिद्धू जैसे उत्कृष्ट व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर अपने सपनों को साकार करें।
समसारा विद्यालय में आयोजित यह चैंपियनशिप न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रतिस्पर्धा का मंच बनी, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरक कदम भी साबित हुई।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।