Pahalgam Attack: पीएम मोदी के किस बात पर कांग्रेस नेता ने किया समर्थन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (25 अप्रैल 2025): पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों और उनके सरगनाओं को सख्त सजा देने की चेतावनी दी। इस पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने प्रधानमंत्री के रुख का समर्थन किया है। दीक्षित ने कहा कि जब देश किसी हमले के बाद मजबूत प्रतिक्रिया देता है, तो जनता का भरोसा कायम रहता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे समय में राजनीतिक मतभेद भुलाकर एकजुटता दिखानी चाहिए। संदीप दीक्षित ने कहा कि देश की सुरक्षा से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री की इस चेतावनी को समय की जरूरत बताया। साथ ही यह भी कहा कि आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई से ही स्थायी समाधान संभव है।

संदीप दीक्षित ने कहा कि सबसे जरूरी है कि हम पहले उन आतंकियों की पहचान करें जिन्होंने हमले को अंजाम दिया। इसके बाद न केवल उन्हें बल्कि उनके पीछे बैठकर साजिश रचने वालों को भी सख्त सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि साजिशकर्ताओं को सजा नहीं मिली तो हमले रुकने वाले नहीं हैं। दीक्षित ने कहा कि आतंकवाद से लड़ाई में कोई नरमी नहीं दिखाई जानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि जांच एजेंसियों को तेजी से काम करना चाहिए। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत को आक्रामक तरीके से आवाज उठानी चाहिए। संदीप दीक्षित ने आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की मांग भी की।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दी गई चेतावनी का अब जमीन पर असर दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता को अब ठोस नतीजे चाहिए, केवल बयानों से काम नहीं चलेगा। दीक्षित ने उम्मीद जताई कि दोषियों को जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के सवाल पर राजनीति से ऊपर उठकर कार्रवाई होनी चाहिए। संदीप दीक्षित ने इस बात पर बल दिया कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए एक स्थायी रणनीति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को विश्वास दिलाना होगा कि हम हर हमले का माकूल जवाब देंगे। दीक्षित ने अंत में कहा कि अब वक्त है कि ठोस फैसले लेकर कार्रवाई की जाए।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।