केजरीवाल की घोषणाओं से प्रभावित होकर सैकड़ों ऑटोवाले भाजपा छोड़ “आप” में शामिल
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (13 दिसंबर 2024): दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ऑटो चालकों के हित में की गई घोषणाओं का असर साफ दिख रहा है। गुरुवार को बड़ी संख्या में ऑटो चालकों ने भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। इस दौरान पार्टी के दिल्ली संगठन मंत्री और ऑटो विंग के प्रभारी गौरव सिंह ने सभी को पार्टी की टोपी पहनाकर “आप” परिवार में शामिल किया।
ऑटो चालकों ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने हमेशा हमारे हितों का ध्यान रखा है। अब उनकी पांच बड़ी घोषणाओं ने हमारा भरोसा और मजबूत कर दिया है। “बेटी की शादी में एक लाख रुपये मिलेंगे तो बड़ी राहत होगी। साथ ही, 10 लाख रुपये का लाइफ और 5 लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।”
चालकों ने बताया कि भाजपा में शामिल होकर उन्हें सिर्फ धोखा मिला। उन्हें वहां न तो सम्मान मिला और न ही भरोसेमंद वादे। “अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं, वो पूरा करते हैं। उन्होंने स्कूल, अस्पताल, बिजली और पानी जैसे क्षेत्रों में किए अपने सभी वादे निभाए हैं। अब हमें पूरा विश्वास है कि ऑटो चालकों के लिए की गई घोषणाएं भी पूरी होंगी।”
गौरव सिंह ने बताया कि यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा। “दिल्ली के हजारों ऑटो चालक लगातार हमसे संपर्क कर रहे हैं। भाजपा से जुड़े कई अन्य चालकों ने भी जल्द पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है।”
ऑटो चालकों ने यह भी कहा कि वह चुनाव तक तन-मन-धन से “आप” के लिए प्रचार करेंगे। “केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों को बदलकर एक नया मॉडल पेश किया है। अब बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है। इसी तरह वह ऑटो चालकों के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव लाएंगे।”
केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए पांच बड़े वादे किए हैं: बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये, वर्दी के लिए साल में दो बार 2500 रुपये, जीवन बीमा, बच्चों की कोचिंग फीस और “पूछो” एप को फिर से चालू करना।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।