कड़ाके की ठंड में सहारा बने रैन बसेरे: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 8 स्थानों पर की व्यवस्था
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (13 दिसंबर 2024): सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गरीब और बेसहारा लोगों के लिए शहर में 8 स्थानों पर रैन बसेरों की व्यवस्था की है। यह कदम सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर उठाया गया है, ताकि जरूरतमंद लोग सुरक्षित और गर्म स्थान पर रात बिता सकें।
रैन बसेरों की लोकेशन:
•सेक्टर पी-3: बरातघर
•सेक्टर ईकोटेक-3: नाइट शेल्टर
•परी चौक: पिंक ट्वायलेट के पास (2 कैनोपी बेस)
•डेल्टा टू: बरातघर
•रोजा याकूबपुर: बरातघर
•ग्राम हल्दौनी: बरातघर
•जिम्स अस्पताल के पास
रैन बसेरों की सुविधाएं
•प्रत्येक रैन बसेरे में 15 से 25 बिस्तर की व्यवस्था की गई है।
•यहां रहने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
•जरूरत पड़ने पर बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
रैन बसेरों की निगरानी
प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने बृहस्पतिवार रात रैन बसेरों का दौरा कर उनकी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी रैन बसेरे बनाए जा सकते हैं।
सीईओ की अपील
सीईओ एनजी रवि कुमार ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि कोई गरीब या असहाय व्यक्ति दिखे, तो उसे नजदीकी रैन बसेरे तक पहुंचाने में मदद करें। इसके लिए आप प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एपी वर्मा को मोबाइल नंबर 9205691276 पर सूचना दे सकते हैं। प्राधिकरण की टीम तुरंत सहायता के लिए तैयार रहेगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का यह प्रयास सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रहा है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।