दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP की तीसरी सूची जारी, केवल एक प्रत्याशी के नाम की घोषणा!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली( 13 दिसंबर 2024): आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। लेकिन खास बात यह है कि इस सूची में केवल एक प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई है। पार्टी ने नजफगढ़ सीट से तरुण यादव को उम्मीदवार बनाया है।

गौरतलब है कि नजफगढ़ विधानसभा सीट से 2020 के चुनाव में कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी, लेकिन बीते दिनों उन्होंने आम आदमी पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि इस सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तरुण यादव के सामने भाजपा के टिकट पर कैलाश गहलोत मैदान में उतर सकते हैं।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।