ग्रेटर नोएडा के नशा मुक्ति केंद्र में हत्या मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (13 दिसंबर 2024) थाना दादरी पुलिस ने नशा मुक्ति केन्द्र में हुई युवक की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए 04 आरोपियों गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 दिसंबर को वादी द्वारा थाना दादरी पर एक तहरीर दी गई कि आरोपियों द्वारा वादी के चचेरे भाई अरविन्द की मफलर से गला घोटकर व चाकूओं से वार कर हत्या कर दी गई। जिसके संबंध मे थाना दादरी पर मोहित रावल और लक्की व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जांच-पड़ताल के दौरान अन्य आरोपियों शीलू और बिजेन्द्र उर्फ लीला का नाम प्रकाश में आया। थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी लक्की भाटी और मोहित को नशा मुक्ति केन्द्र से मायचा मढैया जाने वाले रास्ते से एवं आरोपी शीलू रतनपाल और बिजेन्द्र उर्फ लीला को अजायबपुर स्टेशन के पास से आलाकत्ल 02 चाकू व 01 मफलर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी ने पूछताछ पर पुलिस के सामने मृतक द्वारा जबरदस्ती काम कराने पर उसकी हत्या करना स्वीकार किया।

बता दें कि 12 दिसंबर को समय करीब 4 बजे ग्राम समाधिपुर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अरविंद निवासी जूनपत उम्र करीब 27 वर्ष की विपक्षी मोहित रावल निवासी ग्राम घोड़ी बछेड़ा उम्र करीब 24 वर्ष और लक्की ग्राम दाढा उम्र करीब 25 वर्ष से विवाद हो गया। विवाद में मोहित और लक्की ने मिलकर अरविंद को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अरविंद को नशा मुक्ति केंद्र के मैनेजर रॉबिन के द्वारा अस्पताल ले गया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।