आई0 टी0 एस कालेज ऑफ फार्मेसी मुरादनगर में सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
टेन न्यूज नेटवर्क
मुरादनगर (13 दिसंबर 204):
प्रतियोगिता का शुभारम्भ डाॅ0 एस.सदीश कुमार, निदेशक फार्मेसी कॉलेज ने किया। उन्होंने सभी टीमों को नियमों के अनुसार खेल भावना से इस मीट में भाग लेने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेलों एवं सांस्कृतिक प्रतियोगियों को सर्वोच्च प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस प्रतियोगिता में कॉलेज के डी0 फार्मा, बी0 फार्मा एवं एम0 फार्मा पाठ्यक्रम के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अनेक खेलों का आयोजन किया गया जैसे- दौड़, क्रिकेट, टग ऑफ वार, वॉलीबॉल, शॉर्ट पुट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन, नृत्य एवं वादन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
आई0टी0एस0 मुरादनगर प्रत्येक वर्ष इस तरह के समारोह का आयोजन अपने प्रतिभाशाली छात्रों के मनोबल व उत्साह को बढ़ावा देने हेतु आयोजित करता है। जिससे विद्यार्थी अपने द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा को अनुभव कर आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। समारोह के दौरान संस्थान के निदेशक डाॅ0 एस0 सदीश कुमार ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का सार किताबों से मिलता है जबकि स्पोर्टस से हमें केवल पदक ही नहीं मिलता अपितु यह हमें अनुशासन, स्वस्थ शरीर व इनोवेशन आदि विभिन्न आयामों में विकसित करता है।
उक्त अवसर पर श्री नवनीत सिंह सिल्वर पदक विजेता, काॅमन वेल्थ गेम – 2022, बर्मिंघम, यूनाइटेड किंगडम, तथा डाॅ0 अरुण त्यागी, टेक्निकल एडवाइजर, खौ-खौ फैडरेशन ऑफ इंडिया उपस्थित रहें।
श्री नवनीत सिंह ने कहा कि हमें जीवन में खेलकूद व शिक्षा का संतुलन बनाते हुए दृढ़ निश्चय व स्थिरता से आगे बढ़ना चाहिए। जीवन में सफलता के लिए कठिन परिश्रम, प्रतिभा के साथ समय निष्ठा भी जरूरी है।
डाॅ0 अरुण त्यागी ने कहा कि खेलकूद व फार्मेसी का एक अटूट बन्धन है। एक अच्छे खिलाड़ी को हार जीत मायने नहीं रखती है। उसे जीवन में कभी भी अपने कर्म को मध्य में छोड़ना नहीं चाहिए।
स्पोर्ट्स मीट के दौरान खेल मैदान पर खिलाड़ियों मे जबरदस्त ऊर्जा का संचार देखने को मिला। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।
इस आयोजन में आई0टी0एस0 दि एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0 पी0 चढ्ढा एवं वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चढ्ढा ने समस्त अध्यापक गण एवं छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हे शुभकामनाएं प्रदान की और उनके मनोबल को बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम मजबूत राष्ट्र के लिए युवओं को मानिसक, शारीरिक और आध्यात्मिक रुप से सशक्त बनाने में खेल कूद का बहुत बडा योगदान है।
इस अवसर पर डाॅ0 एस0 सदीश कुमार – निदेशक फार्मेसी कालेज ने अतिथिगणों का स्वागत किया एवं उन्हे स्मृति चिन्ह भेट किए। इस समारोह में डाॅ0 एस.सदीश कुमार – निदेशक फार्मेसी कालेज तथा अतिथिगणों ने सभी विजेताओं को बधाई दी और पुरस्कार प्रदान कर उनके मनोबल बढाया। कार्यक्रम के अंत में मि0 शुभ दीप यादव ने अध्यापक गणों, मैनेजमेंट एवं छात्रों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में डॉ0 राजकुमारी (डीन), डाॅ0 मनोज कुमार शर्मा, मि0 गौरव चौधरी, मि0 चैतन्य विनायक, मिस भूमिका चौहान, मिस उज्जवल भारती एवं मि0 गौरव ने संचालन किया।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।