हेराल्ड विवाद पर कांग्रेस का वार, “सच जीतेगा, हम जीतेंगे”: पी. चिदंबरम

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 अप्रैल, 2025): दिल्ली में कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर बड़ा बयान दिया है। वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि नेशनल हेराल्ड कोई साधारण अखबार नहीं, बल्कि आज़ादी की लड़ाई का प्रतीक है। इसे पंडित नेहरू, पुरुषोत्तम दास टंडन, आचार्य नरेंद्र देव और रफी अहमद किदवई जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने शुरू किया था।

चिदंबरम ने बताया कि नेशनल हेराल्ड, नवजीवन और कौमी आवाज़ जैसे अखबार असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के पास हैं। यह कंपनी 1937 में बनी थी और देशभर में इसकी कई प्रॉपर्टी हैं। समय के साथ कंपनी को भारी घाटा हुआ, तब 2002 से 2011 के बीच कांग्रेस ने इसे 90 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी।

बाद में 2010 में यंग इंडियन (YI) नाम की नॉन-प्रॉफिट कंपनी बनाई गई, जिसमें कांग्रेस के चार वरिष्ठ नेता शेयरहोल्डर हैं। YI ने AJL का 90 करोड़ का कर्ज 50 लाख रुपये में ले लिया, और बदले में AJL ने अपने शेयर YI को दे दिए।

चिदंबरम ने बताया कि YI से किसी को वेतन या मुनाफा नहीं मिला है। इसके बावजूद ED ने AJL की संपत्ति को 413 करोड़ का बताया और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया।

उन्होंने सवाल किया कि जब कोई पैसा ही इधर-उधर नहीं हुआ, तो मनी लॉन्ड्रिंग कैसे हुई? उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर कार्रवाई को “राजनीतिक बदला” बताया।

अंत में चिदंबरम बोले, “सच जीतेगा, न्याय जीतेगा, और कांग्रेस जीतेगी।” अब सबकी निगाहें कोर्ट और राजनीति की अगली चाल पर हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।