दिल्ली में चार महीने तक लागू रहेगा हीट एक्शन प्लान, “आपदा मित्र” बनेंगे ढाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 अप्रैल 2025): दिल्ली में बढ़ती गर्मी और लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने राजधानी में अगले चार महीनों के लिए “हीट एक्शन प्लान” लागू कर दिया है। इस प्लान का मकसद न सिर्फ हीटवेव से लोगों की जान बचाना है, बल्कि उन्हें राहत देने के लिए जमीनी स्तर पर मजबूत इंतज़ाम भी करना है। इस बार के एक्शन प्लान की खास बात यह है कि इसमें सरकार के साथ-साथ एनजीओ, सीएसआर कंपनियां और आम लोग भी सक्रिय भागीदार होंगे।

दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में हीट एक्शन प्लान जारी करते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि योजना अगस्त तक लागू रहेगी और इसे 23 राज्यों व 550 जिलों तक जोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान दिल्ली सरकार के साथ मौसम विभाग मिलकर समय-समय पर हीट वेव अलर्ट जारी करेगा। सभी बड़े अस्पतालों में विशेष हीट वेव वार्ड बनाए जाएंगे। झुग्गी बस्तियों में ठंडी छांव और कमजोर वर्ग के लिए ठंडक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

लू से बचाव की पहली पंक्ति में अब “आपदा मित्र” होंगे, जो पहले सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के तौर पर काम करते थे। केंद्र सरकार से मिले 1800 आपदा मित्रों को प्रमुख सार्वजनिक स्थलों जैसे बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों पर तैनात किया जाएगा। ये न केवल पानी और छांव की व्यवस्था करेंगे, बल्कि हीट स्ट्रोक की स्थिति में प्राथमिक सहायता भी उपलब्ध कराएंगे। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) मिलकर इस कार्य योजना को लागू करेंगे।

सीएम गुप्ता ने कहा कि शहर में जगह-जगह कूलिंग शेल्टर, फुटपाथ और बस स्टॉप पर शेड्स, और सरकारी इमारतों पर कूल रूफ तैयार की जाएंगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों की छतों को भी ग्रीन रूफ में तब्दील करें और अधिक से अधिक पौधे लगाएं ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे।

स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने जानकारी दी कि दिल्ली के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। वहां अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं और जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया गया है। 277 कैट एंबुलेंस को तैनात किया गया है और किसी भी आपदा की स्थिति में 102 नंबर डायल करने की सलाह दी गई है।

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में 4000 तक वाटर कूलर और प्याऊ लगाए जाएंगे जिससे पांच लाख लोगों को पीने का पानी मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि जल आपूर्ति की निगरानी के लिए जीपीएस टैंकर सेवा शुरू की गई है ताकि पानी की चोरी और लीकेज पर रोक लगाई जा सके। साथ ही, दिल्ली सरकार के सभी भवनों, स्कूलों और बस स्टॉप्स पर प्याऊ लगेंगे।

दिल्ली में गर्मी से न सिर्फ इंसानों को बल्कि पशुओं को भी राहत देने की पहल की जा रही है। मंत्री वर्मा ने बताया कि राजधानी में 5000 क्षमता की एक बड़ी गोशाला तैयार की जा रही है ताकि सड़कों पर घूमती गायों को सुरक्षित रखा जा सके। इससे एक ओर ट्रैफिक और स्वच्छता में सुधार होगा, तो दूसरी ओर लोगों को शुद्ध दूध, पनीर और बटर मिल्क भी मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि गोशालाओं के माध्यम से नकली दूध और पनीर की समस्या से भी निजात मिलेगी।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली का हीट एक्शन प्लान देशभर के लिए अनुकरणीय मॉडल बन सकता है। इसमें 30 से अधिक नॉलेज पार्टनर्स, वालंटियर नेटवर्क और सामुदायिक सहभागिता को शामिल किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि NDMA की ओर से ‘सचेत ऐप’ के ज़रिए लोगों को लू से पहले सतर्क किया जाएगा और जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। दिल्ली में इस बार गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की है, लेकिन सरकार का यह बहुआयामी हीट एक्शन प्लान यह सुनिश्चित करेगा कि नागरिक न सिर्फ सुरक्षित रहें, बल्कि राहत भी महसूस करें। अब देखने वाली बात होगी कि शब्दों से ज़्यादा जमीन पर ये प्रयास कितना असर दिखा पाते हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।