भारत शिक्षा एक्सपो 2025: ज्ञान एवं नवाचार का महाकुंभ | इंडिया एक्सपो मार्ट में भव्य आयोजन
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (21 अप्रैल 2025): देश में शिक्षा जगत के सबसे बड़े आयोजनों में से एक ‘भारत शिक्षा एक्सपो 2025’ का दूसरा संस्करण भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित शैक्षणिक मंच 24 से 26 अप्रैल 2025 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा (एनसीआर-दिल्ली) में आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग तथा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) का समर्थन प्राप्त है।
पहले संस्करण की ऐतिहासिक सफलता के बाद दूसरे संस्करण का भव्य आयोजन
भारत शिक्षा एक्सपो का पहला संस्करण 2024 में आयोजित हुआ था और इसने शिक्षा क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया था। उस समय 1 लाख से अधिक आगंतुकों ने एक्सपो में भाग लिया था, जिसमें देश-विदेश से आए शिक्षाविद्, छात्र, नीति-निर्माता और एजुकेशन टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़े अनेक प्रतिष्ठान शामिल थे। 50 से अधिक प्रदर्शकों ने इस मंच पर अपनी सेवाओं और उत्पादों का प्रदर्शन किया था।

2025 में एक्सपो और अधिक व्यापक व तकनीकी रूप में
द्वितीय संस्करण और भी भव्य रूप में प्रस्तुत होने जा रहा है, जिसमें 100 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे। ये प्रदर्शक उच्च शिक्षण संस्थानों से लेकर स्टार्टअप्स, स्टडी-अब्रॉड कंसल्टेंसी, कोचिंग संस्थानों, एजुकेशन लोन एवं स्कॉलरशिप सेवाएं प्रदान करने वाले संगठनों तक फैले होंगे। करीब 7,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस एक्सपो में विश्वविद्यालय, कॉलेज एवं संस्थान अपनी आधुनिक सुविधाओं, तकनीकी नवाचारों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली का प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगिताएं और वर्कशॉप्स बनेंगी आकर्षण का केंद्र
शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के लिए कई रोमांचक गतिविधियां
Creathon: जिसमें Ideathon, Hackathon, Startathon और Codethon शामिल होंगे।
Robo Race और Robo Soccer जैसी रोबोटिक प्रतियोगिताएं।
Drone शो, IT डेमोंस्ट्रेशन, और प्राकृतिक विज्ञान एवं रोबोटिक्स पर आधारित वर्कशॉप्स।
स्कूल व कॉलेज छात्रों के लिए गायन प्रतियोगिता।
साइंस, बिज़नेस और टेक्नोलॉजी आधारित क्विज़ प्रतियोगिताएं।
करियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए फ्री काउंसलिंग ज़ोन, जिसमें हायर एजुकेशन और विदेश अध्ययन से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी।
प्रशासनिक और औद्योगिक क्षेत्र से मिल रहा समर्थन
GNIDA की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने भारत शिक्षा एक्सपो में भाग लेने वाले शैक्षणिक संस्थानों की सराहना करते हुए इसे ग्रेटर नोएडा को शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में अहम कदम बताया।
एडीएम (ईस्ट) मंगलेश दुबे ने इस आयोजन को एनसीआर क्षेत्र को ‘नॉलेज हब’ के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की ओर अग्रसर
इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार के अनुसार, भारत शिक्षा एक्सपो अब शिक्षा क्षेत्र के लिए एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच बन चुका है। यह शैक्षणिक संस्थानों, नवप्रवर्तकों, सेवा प्रदाताओं, छात्रों और नीति-निर्माताओं को एक साथ जोड़ने का कार्य कर रहा है।
भारत शिक्षा एक्सपो 2025 न केवल शिक्षा के वर्तमान स्वरूप को प्रस्तुत करता है, बल्कि यह भविष्य की शिक्षण प्रणाली, नवाचारों और रणनीतिक भागीदारी की झलक भी देता है। यदि आप एक संस्थान, स्टार्टअप, छात्र या नीति-निर्माता हैं, तो यह मंच आपके लिए नए अवसरों के द्वार खोलता है।
वेबसाइट पर विज़िट करें: www.bharatshikshaexpo.com
संपर्क करें: के. के. राव +91 8448190526
शिक्षा के इस महाकुंभ का हिस्सा बनिए और भारत के भविष्य के निर्माण में योगदान दीजिए।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।