पीएम की अमेरिका यात्रा पर जयराम रमेश का वार, छात्रों से लेकर किसानों के मुद्दे पर पूछे 5 सवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 अप्रैल, 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तीखे सवालों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने पूछा है कि क्या पीएम मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात में भारत की असली चिंताओं को उठाएंगे?

जयराम रमेश ने सबसे पहले अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्रों का मुद्दा उठाया, जिन्हें डर के माहौल में रहना पड़ रहा है और कई को डिपोर्ट किया जा रहा है। उन्होंने पूछा कि क्या पीएम उनके माता-पिता की चिंता को अमेरिका तक पहुंचाएंगे?

दूसरा वार जलवायु संकट पर था। रमेश ने कहा कि अमेरिका के पेरिस जलवायु समझौते से हटने का सीधा असर भारत के करोड़ों लोगों की आजीविका पर पड़ रहा है।

तीसरा सवाल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका के हटने को लेकर था। उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में WHO जैसी संस्था से दूरी बनाना खतरनाक संकेत है।

चौथा सवाल WTO के नियम-आधारित वैश्विक व्यापार तंत्र के कमजोर पड़ने पर था, जिससे भारत को बड़ा नुकसान हो सकता है।

पांचवां और सबसे ज़मीनी सवाल था – क्या पीएम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यापार समझौता भारत के किसानों, छोटे उद्योगों और MSMEs को नुकसान न पहुंचाए?

जयराम रमेश ने इन सवालों को X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए पीएम से अपील की कि वे अमेरिका में भारत की सच्ची आवाज बनें, न कि सिर्फ औपचारिकता निभाएं। अब देखना होगा कि इन सवालों का जवाब सिर्फ मौन रहेगा या वाकई बात अमेरिका तक पहुंचेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।