गलगोटिया यूनिवर्सिटी में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ संवाद कार्यक्रम आयोजित
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (20 अप्रैल 2025): जेवर विधानसभा क्षेत्र में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में शनिवार, 19 अप्रैल को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर एक भव्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने मौजूद छात्रों, शिक्षकों व अन्य प्रतिभागियों के साथ इस महत्त्वपूर्ण विषय पर विस्तृत संवाद किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधान परिषद सदस्य सतीश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी मौलाना हबीब हैदर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन गलगोटिया यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नितिन कुमार द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत जैसे विशाल लोकतंत्र में बार-बार होने वाले चुनावों के कारण जहां विकास कार्य प्रभावित होते हैं, वहीं सरकारी संसाधनों का भी अत्यधिक दुरुपयोग होता है। उन्होंने कहा, “जब भी किसी राज्य में चुनाव होते हैं, वहां आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है, जिससे कई जरूरी विकास योजनाएं रुक जाती हैं। यदि देश में लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ हों, तो न सिर्फ भारी खर्च से बचा जा सकता है, बल्कि उस धन को शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में लगाया जा सकता है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य देश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास हो सकता है। विधायक ने जोर देते हुए कहा कि “हिंदुस्तान की तरक्की और नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए यह चुनावी सुधार समय की मांग है।”
कार्यक्रम में मौलाना हबीब हैदर ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है, जो विकसित भारत के संकल्प से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, “पहले हमारे बच्चे अमेरिका और यूरोप में पढ़ने जाते थे, लेकिन अब लक्ष्य है कि वहां के बच्चे भारत आएं—यह तभी संभव होगा जब हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के विजन को साकार करें।”

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बार-बार चुनावों में होने वाले भारी खर्च से देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक साथ चुनाव कराने से न केवल खर्च में कमी आएगी, बल्कि प्रशासनिक मशीनरी का भी बेहतर उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा।
इस अवसर पर भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनमें मंडल अध्यक्ष दनकौर गजेंद्र वाल्मीकि, अमित पंडित, नीरज शर्मा, सर्वेंद्र कपासिया, उमेश भाटी, अखिलेश नागर प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने भी विषय पर गहन रुचि दिखाई और प्रश्नोत्तरी सत्र में भाग लेकर अपने विचार साझा किए। संवाद कार्यक्रम ने उपस्थित जनसमूह को न केवल सोचने पर मजबूर किया बल्कि भविष्य के लिए एक सशक्त लोकतांत्रिक पहल की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।