ITS इंजीनियरिंग कॉलेज में “पाइथन” कार्यशाला का आयोजन

आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग तथा संबद्ध शाखाओं द्वारा एक दिवसीय “पाइथन” कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन मि. रवि (गीकॉनिक, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, नोएडा) द्वारा किया गया।

कार्यशाला की शुरुआत डॉ. मयंक गर्ग, निदेशक, आई.टी.एस.ई.सी. द्वारा प्रेरणादायक संबोधन से हुई। तत्पश्चात डॉ. विष्णु शर्मा, डीन – सीएसई एवं संबद्ध शाखाएँ, ने छात्रों को ऐसे तकनीकी कार्यक्रमों में भाग लेने के महत्त्व को समझाया।

वक्ता मि. रवि ने पाइथन प्रोग्रामिंग की मूलभूत अवधारणाओं के साथ-साथ डाटा स्ट्रक्चर और मशीन लर्निंग से संबंधित विषयों को सरल एवं व्यावहारिक तरीके से समझाया। कार्यशाला के दौरान छात्रों ने पाइथन के माध्यम से छोटे सॉफ्टवेयर गेम्स भी डिज़ाइन किए, जिससे उनकी रचनात्मकता और कोडिंग कौशल में निखार आया।

इस सत्र में द्वितीय वर्ष के छात्र एवं सीएसई विभाग तथा संबद्ध शाखाओं के संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यशाला के समापन पर डॉ. जया सिन्हा, विभागाध्यक्ष, सीएसई-एआईएमएल एवं सीएसई-डीएस, ने मि. रवि का आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला को अत्यंत लाभकारी बताया।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।