कालकाजी मंदिर के सामने कार ने 7 श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, ड्राइवर गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (19 अप्रैल 2025): दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर के गेट नंबर 2 के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में सात श्रद्धालु उस समय घायल हो गए जब एक अनियंत्रित ब्रेजा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा उस वक्त हुआ जब कार मालिक मंदिर में पूजा कराने आया था और पारंपरिक नींबू कुचलने की रस्म कर रहा था। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।

घटना सुबह उस समय हुई जब कार मालिक संजय मिश्रा (48), जो देवली खानपुर का निवासी है, नई खरीदी गई ब्रेजा कार को पूजा के लिए कालकाजी मंदिर लाया था। मंदिर के गेट नंबर 2 के पास वह टायर के नीचे नींबू कुचलने की रस्म निभा रहा था, लेकिन इसी दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर तेज़ी से आगे बढ़ गई और सात लोगों को टक्कर मार दी।

घायलों की पहचान किरण मीना (19), रोशनी (10), गीता (19), काजल (24), अंकित (21), रितु (20) और चेतना (19) के रूप में हुई है। सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि कार चलाते समय ड्राइवर संजय मिश्रा से नियंत्रण छूट गया, जिससे यह हादसा हुआ।

पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही तुरंत एक्शन में आई। मौके पर पहुंची टीम ने भीड़ को नियंत्रित किया और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। उत्तम नगर निवासी अंकित के बयान पर पुलिस ने संजय मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही से गाड़ी चलाने और सार्वजनिक स्थल पर दूसरों की जान को खतरे में डालने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कालकाजी मंदिर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना की पुष्टि हो सके। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर परिसर के आसपास सावधानी बरतें और पूजा के दौरान यातायात नियमों का विशेष ध्यान रखें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।