बल्लूखेड़ा गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, अज्ञात वाहन फरार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (14 अप्रैल 2025): दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बल्लूखेड़ा गांव के पास रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब चक्र बीरमपुर गांव निवासी जीतू बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

प्राथमिक जांच के अनुसार, जीतू रविवार देर रात दनकौर कस्बे से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह बल्लूखेड़ा गांव के समीप पहुंचे, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और जीतू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सोमवार को मृतक के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दी है। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार वाहन व उसके चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह हादसा एक बार फिर से क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।