दिल्ली पुलिस ने दो घुमंतू नशेड़ी लुटेरे को किया गिरफ्तार, लूटे गए मोबाइल फोन बरामद
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (12 दिसंबर 2024): दिल्ली पुलिस ने दो घुमंतू लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते 8 दिसंबर 2024 को दोपहर करीब 2:20 बजे, 23 वर्षीय भानु छत्री (निवासी: मुनिरका गांव, दिल्ली) कश्मीरी गेट आईएसबीटी के बाहरी गेट की ओर जा रहे थे। तभी दो व्यक्ति पीछे से आए और उन्हें रोककर पैसे और मोबाइल फोन की मांग की। विरोध करने पर एक आरोपी ने उनके हाथ पकड़े और दूसरे ने उनकी जेब से ओप्पो रेनो 10 5G मोबाइल फोन छीन लिया। आरोपी मौके से भागने लगे, लेकिन पीड़ित के शोर मचाने पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस टीम की कार्रवाई:
पुलिस चौकी आईएसबीटी के प्रभारी एसआई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल योगेश और मंगता राम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नरेश कुमार (26) और शुभम यादव (19) के रूप में हुई।
पूछताछ में खुलासा:
आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि वे नशे की लत के चलते अपराध करते हैं। उन्होंने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी एक मोबाइल फोन (पोको) चोरी करने की बात कबूल की। दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी से दोनों अपराधियों को पकड़कर दो मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया। आगे की जांच जारी है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।