ग्रेटर नोएडा न्यायालय परिसर के आसपास गंदगी और बदबू से अधिकारी और वकील परेशान
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (12 दिसंबर, 2024): ग्रेटर नोएडा न्यायालय परिसर के आसपास गंदगी और बदबू की समस्या गंभीर होती जा रही है। नालियों से पानी बाहर बह रहा है, जिसकी वजह से बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि नाली का पानी सरकारी दफ्तरों तक पहुंचने लगा है। यह हालात न सिर्फ आम नागरिकों बल्कि सरकारी अधिकारियों और वकीलों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है।
शिकायत के बाद भी समाधान नहीं
इस समस्या को लेकर एडवोकेट आदित्य भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि प्राधिकरण ने समस्या का समाधान करने की बजाय मामले को नजरअंदाज किया। न्यायालय परिसर में पार्किंग की समस्या, मच्छरों की भरमार और बदबू आम हो गई है।
प्राधिकरण का आश्वासन
इस संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि वर्क सर्कल की प्रोजेक्ट टीम को मौके पर भेजकर निरीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने जल विभाग को भी निर्देश देने की बात कही है कि नालियों और पाइपलाइन की स्थिति की जांच करवाई जायेगी। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि नियमों के अनुसार जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा।
आमजन को हो रही असुविधा
न्यायालय परिसर में रोजाना सरकारी अधिकारी, वकील और अन्य लोग आते-जाते हैं। लेकिन यहां की बदहाल स्थिति आमजन को परेशान कर रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सरकारी कार्यालयों में ही सुविधाओं की यह स्थिति है, तो आम नागरिकों के लिए कैसे बेहतर सेवाएं दी जा सकती हैं।
जरूरी है ठोस कदम उठाना
स्वच्छ भारत मिशन और स्वस्थ भारत की दिशा में यह समस्या एक गंभीर चुनौती प्रस्तुत करती है, क्योंकि न्यायालय परिसर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर गंदगी और बदबू की स्थिति न केवल कर्मचारियों और वकीलों के लिए बल्कि आम नागरिकों के लिए भी असुविधाजनक है।
न्यायालय परिसर एक महत्वपूर्ण स्थान है, जहां पर साफ-सफाई और सुविधाएं होना बेहद जरूरी है। प्राधिकरण को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाकर इस समस्या का स्थायी समाधान करना चाहिए, ताकि वकील, अधिकारी और आमजन को राहत मिल सके।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।