10 मिनट की डिलीवरी नहीं, सम्मानजनक काम और टिकाऊ व्यापार चाहिए: सांसद प्रवीण खंडेलवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (13 अप्रैल, 2025): कैट (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) के राष्ट्रीय महामंत्री और भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने क्विक कॉमर्स के 10 मिनट डिलीवरी मॉडल को अमानवीय और अस्थायी बताया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सुविधा के नाम पर इस तरह की तेज़ डिलीवरी का कोई औचित्य नहीं है।

खंडेलवाल ने कहा कि यह मॉडल छोटे दुकानदारों के अस्तित्व को खतरे में डालता है और डिलीवरी कर्मियों को मानसिक व शारीरिक तनाव में झोंक देता है। उन्होंने सवाल उठाया, “क्या कुछ मिनट की तेजी के लिए हम इंसानी गरिमा और खुदरा व्यापार की स्थिरता को दांव पर लगा देंगे?”

कैट, AIMRA (ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन) और AICPDF (ऑल इंडिया कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन) 22 अप्रैल को दिल्ली में “क्विक कॉमर्स का कुरूप चेहरा” विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं।

कैट अध्यक्ष बीसी भारतीया ने कहा कि हर तेज़ डिलीवरी के पीछे एक ऐसा कर्मी होता है जो समय की रफ्तार से लड़ रहा होता है, अपनी सुरक्षा और गरिमा को खतरे में डालकर। AIMRA चेयरमैन कैलाश लख्यानी ने सरकार से क्विक कॉमर्स पर नियंत्रण के लिए सख्त नियमों की मांग की। AICPDF अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल ने कहा कि भारत का भविष्य तेज़ डिलीवरी में नहीं, बल्कि नैतिक नवाचार और छोटे व्यापारियों के सशक्तिकरण में है।

खंडेलवाल ने दो टूक कहा, “भारत को ज़रूरत है टिकाऊ और न्यायसंगत व्यापार मॉडल की, ना कि लापरवाह रफ्तार की।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।