नई दिल्ली (12 अप्रैल 2025): शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGIA) अफरा-तफरी का केंद्र बना रहा, जब 350 से अधिक उड़ानें लेट हो गईं। भारी ट्रैफिक कंजेशन, सीमित रनवे संचालन और पिछले दिन की खराब मौसम स्थितियों का असर उड़ानों पर स्पष्ट रूप से देखा गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यात्रियों ने एयरपोर्ट से तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिसमें लोग घंटों इंतजार करते दिखाई दिए। यह स्थिति शुक्रवार शाम से ही बनी हुई थी जब प्रतिकूल मौसम ने उड़ानों को प्रभावित करना शुरू किया था।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, ट्रैफिक कंजेशन के चलते उड़ानों को लैंडिंग और टेकऑफ की अनुमति समय पर नहीं मिल पाई। डायल (DIAL) ने अपने बयान में कहा कि केवल तीन रनवे चालू हैं, जबकि एक रनवे रखरखाव के चलते बंद है। इससे एयर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के आंकड़ों के मुताबिक, 350 से अधिक फ्लाइट्स में औसतन 40 मिनट की देरी देखी गई है। इंडिगो ने भी इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका पूरा नेटवर्क प्रभावित हुआ है।
डायल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर दोपहर 2:07 बजे एक पोस्ट में बताया कि “हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।” उन्होंने यात्रियों से धैर्य रखने और फ्लाइट अपडेट्स के लिए एयरलाइंस से लगातार संपर्क बनाए रखने की अपील की। वहीं, यात्रियों का कहना है कि उन्हें समय पर कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिल पा रही, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई है। कई लोगों ने फ्लाइट में देर से चढ़ने और सामान की डिलिवरी में देरी की शिकायतें भी साझा कीं।
हालांकि शनिवार देर शाम तक एयरपोर्ट संचालन में आंशिक सुधार देखा गया, लेकिन मौसम और ट्रैफिक का संयुक्त असर अब भी बना हुआ है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे फ्लाइट से जुड़ी जानकारी प्रस्थान से पहले कंफर्म कर लें। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि मौसम, रखरखाव और बढ़ती उड़ानों का बोझ मिलकर किस तरह देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट की कार्यप्रणाली को चुनौती में डाल सकता है। एयरपोर्ट प्रशासन को आने वाले दिनों में इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए अधिक सुव्यवस्थित योजना बनाने की जरूरत होगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।