9 दिन से लापता बुजुर्ग का शव घर से महज 50 मीटर दूर नाले में मिला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 अप्रैल 2025): ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एनटीपीसी टाउनशिप में रहने वाले एक बुजुर्ग 9 दिनों से लापता थे, जिनका शव उनके ही घर के पास एक सूखे नाले से बरामद हुआ है। खास बात यह रही कि पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद जब बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं मिला, तो बेटे ने खुद ही अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की और अंततः अपने पिता का शव बरामद किया।

मानसिक रूप से बीमार थे बुजुर्ग, रिटायर्ड डॉक्टर थे

जानकारी के अनुसार, मृतक बुजुर्ग कृष्ण कुमार एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वे मूल रूप से बिहार के छपरा गांव के रहने वाले थे और रिटायरमेंट के बाद अपने बेटे ओम प्रकाश सिंह के साथ एनटीपीसी टाउनशिप में रह रहे थे। ओम प्रकाश डीपीएस स्कूल में शिक्षक हैं। बताया गया कि 1 अप्रैल को मानसिक रूप से अस्वस्थ कृष्ण कुमार घर से अचानक कहीं निकल गए और वापस नहीं लौटे। परिजनों ने अगली ही सुबह स्थानीय थाना जारचा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस रही नाकाम, बेटे ने खुद जुटाए सबूत

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने एनटीपीसी परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस का दावा था कि उन्होंने हरसंभव प्रयास किए लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस को शक था कि बुजुर्ग किसी वाहन में बैठकर परिसर से बाहर चले गए हैं, इसलिए उनकी खोज बाहरी इलाकों में की जा रही थी। इसी बीच जब ओम प्रकाश को पुलिस की कार्रवाई से संतोष नहीं हुआ, तो उन्होंने खुद अपने स्तर पर पिता की तलाश शुरू की। उन्होंने आसपास के गांवों, स्कूल बसों और सार्वजनिक स्थानों पर अपने पिता की गुमशुदगी के पोस्टर भी लगाए।

सीसीटीवी फुटेज बना सबसे अहम सुराग

ओम प्रकाश ने स्टेडियम के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, जिसमें उनके पिता एक पानी की टंकी की तरफ जाते हुए नजर आए। वहां की लोहे की फेंसिंग टूटी हुई थी। जब ओम प्रकाश उस दिशा में गए, तो उन्हें वहां अपने पिता की एक चप्पल दिखाई दी। थोड़ी और खोजबीन करने पर पास ही स्थित एक सूखे नाले में उन्हें अपने पिता का सड़ा-गला शव मिला। यह नाला उनके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह कई दिन पहले ही गिर चुके थे और उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी मौत की पुष्टि

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी दादरी सौम्या सिंह ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से बीमार थे और आशंका है कि उनका पैर फिसलने के कारण वे नाले में गिर गए होंगे। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।

बेटे ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया

ओम प्रकाश ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि पुलिस शुरू से ही गंभीरता से जांच करती और आसपास के सभी कैमरों की फुटेज समय पर खंगालती, तो शायद उनके पिता की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने कहा कि जिस जगह शव मिला, वह घर से ज्यादा दूर नहीं था, लेकिन पुलिस ने उस दिशा में ढंग से तलाश ही नहीं की। यह मामला न सिर्फ एक परिवार की पीड़ा को उजागर करता है, बल्कि पुलिस की लापरवाही पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।