10वीं पास युवाओं के लिए बड़ा अवसर, सुजुकी मोटर्स में 500 पदों पर भर्ती

टेन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, (09 अप्रैल 2025): उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में सुजुकी मोटर्स, हंसलपुर (गुजरात) द्वारा 11 अप्रैल 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में एक दिवसीय कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष रोजगार मेले में 10वीं पास युवाओं के लिए 500 पदों पर भर्ती की जाएगी।

संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने जानकारी दी कि इस कैंपस ड्राइव के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को ‘लर्न एंड अर्न प्रोग्राम’ के तहत कार्य का अवसर मिलेगा, जिसमें उन्हें प्रशिक्षण के साथ-साथ ₹15,067 मासिक मानदेय भी प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत प्रतिभागियों को दो वर्षों का आईटीआई एनसीवीटी प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा, जो उनके भविष्य के करियर में सहायक सिद्ध होगा।

प्लेसमेंट ऑफिसर एम. ए. खां के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं। आवेदन के लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने हाईस्कूल (अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषयों सहित) न्यूनतम 40% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो तथा 11 अप्रैल 2025 को उसकी आयु 18 से 21 वर्ष के बीच हो।

इच्छुक उम्मीदवारों को अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल एवं छायाप्रति के साथ 11 अप्रैल 2025 को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के प्लेसमेंट हॉल में उपस्थित होना अनिवार्य है।

यह पहल युवाओं को केवल रोजगार ही नहीं, बल्कि औद्योगिक अनुभव और कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी प्रदान करती है। उत्तर प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के युवा केवल नौकरी पाने योग्य ही नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र में दक्ष और प्रशिक्षित भी बनें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।