दिल्ली में गर्मी बढ़ते ही बिजली की खपत चरम पर, मांग पहुंची 5029 मेगावाट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (09 अप्रैल 2025): दिल्ली में तापमान के साथ-साथ बिजली की मांग भी तेज़ी से बढ़ रही है। मंगलवार को राजधानी में बिजली की अधिकतम मांग 5029 मेगावाट तक पहुंच गई, जो इस सीजन की अब तक की सबसे अधिक मांग है। यह आंकड़ा दोपहर 3:30 बजे दर्ज किया गया, जब धूप अपने चरम पर थी और अधिकांश घरों व दफ्तरों में एसी, कूलर व पंखों का इस्तेमाल चरम पर था। बिजली वितरण कंपनियों (DISCOM) ने बताया कि फिलहाल आपूर्ति व्यवस्था सामान्य है, लेकिन अचानक बढ़ते लोड को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है।

DISCOM अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में यदि तापमान और बढ़ा तो राजधानी की अधिकतम बिजली मांग 9000 मेगावाट तक पहुंच सकती है। इसी अनुमान को देखते हुए बिजली कंपनियों ने अग्रिम तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोड मॉनिटरिंग के साथ वैकल्पिक आपूर्ति स्रोतों की भी समीक्षा की जा रही है। पिछले वर्षों की तुलना में यह सीजन बिजली खपत के लिहाज़ से अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हालांकि अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जरूरत पड़ने पर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना न करना पड़े।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।