दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता, दो नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित घर पहुंचाया

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (08 अप्रैल 2025): दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाल ही में दो अलग-अलग मामलों में लापता हुई दो नाबालिग लड़कियों को सकुशल खोज निकाला और उनके परिवारों से मिला दिया। 15 और 16 साल की इन दोनों लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट क्रमशः भलस्वा डेयरी और रोहिणी के बुध विहार थानों में दर्ज कराई गई थी। पुलिस की मानव तस्करी निरोधक इकाई (AHTU) ने तकनीकी निगरानी और मैनुअल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए पहले मामले में लड़की को उसी क्षेत्र में खोज निकाला जहां से वह लापता हुई थी। जांच में पता चला कि वह एक 17 वर्षीय लड़के के साथ घर से निकली थी, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

दूसरे मामले में रोहिणी की 16 वर्षीय लड़की को पुलिस ने अवंतिका, सेक्टर-1 से बरामद किया। दोनों मामलों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत केस दर्ज किया गया था और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें संबंधित थानों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि इन दोनों मामलों में परिजनों की भूमिका और सहयोग से मामले तेजी से सुलझाए जा सके। पुलिस की इस मुस्तैदी ने परिजनों को राहत की सांस दी और यह भी दिखाया कि दिल्ली पुलिस नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर कितनी संवेदनशील है।

वहीं दूसरी ओर, क्राइम ब्रांच ने IPL 2025 के दौरान एक बड़े सट्टेबाजी रैकेट का भी पर्दाफाश किया है। पहाड़गंज इलाके में छापा मारकर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो 6 अप्रैल की शाम सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच हुए मैच पर सट्टा लगा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजय, मोहित, कुशाग्र, गगन, भारत और पुलकित के रूप में हुई है।

पुलिस ने सट्टेबाजी में इस्तेमाल हो रहे एक लैपटॉप, एक टैबलेट, पांच मोबाइल फोन और एक नोटबुक जब्त की है, जिसमें सट्टेबाजों के नाम दर्ज थे। आरोपियों के पास से 10 निजी मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि दिल्ली पुलिस केवल नागरिकों की सुरक्षा ही नहीं बल्कि समाज विरोधी तत्वों पर भी लगातार निगरानी बनाए हुए है। पुलिस का कहना है कि IPL सीजन के दौरान अवैध सट्टेबाजी पर और भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।