Physics Wallah और Drishti IAS संस्थान के बीच डील फाइनल?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 अप्रैल 2025): एडटेक इंडस्ट्री में जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी करवाने वाले एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला अब सिविल सेवा और राज्य आयोग परीक्षाओं के क्षेत्र में भी कदम रखने की तैयारी में है। इसके तहत कंपनी देश के जाने-माने सिविल सेवा कोचिंग संस्थान दृष्टि IAS का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है, जिसे डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के नाम से जाना जाता है।

2,500-3,000 करोड़ रुपये की डील

एनट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, इस अधिग्रहण की डील 2,500 से 3,000 करोड़ रुपये के बीच चल रही है और जनवरी 2025 से इस पर बातचीत हो रही है। यह डील किश्तों में पूरी की जाएगी और इसे एडटेक सेक्टर के अब तक के सबसे बड़े अधिग्रहणों में से एक माना जा रहा है। वहीं, फिजिक्सवाला अपने आईपीओ की भी तैयारी कर रहा है, जिससे कंपनी 500 मिलियन डॉलर जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने तीन स्वतंत्र निवेशकों की नियुक्ति भी की है।

दृष्टि IAS का रेवेन्यू और CEO का बयान

हालांकि दृष्टि IAS के CEO विवेक तिवारी ने इन खबरों को महज अफवाह बताया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी तरह की डील फाइनल नहीं हुई है और ऐसी चर्चाओं को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। दृष्टि IAS के मुखर्जी नगर ब्रांच से संस्थान के कुल रेवेन्यू का 58% आता है, जबकि प्रयागराज, जयपुर और करोल बाग के ब्रांच का भी अच्छा योगदान है। वित्त वर्ष 2024 में दृष्टि IAS ने 405 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 90 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

फिजिक्सवाला की ग्रोथ और घाटा

फिजिक्सवाला, जिसे अलख पांडे ने नौ साल पहले शुरू किया था, आज देश का अग्रणी एडटेक प्लेटफॉर्म बन चुका है। यह प्लेटफॉर्म लाइव और रिकॉर्डेड लेक्चर, टेस्ट सीरीज, स्टडी मटेरियल और हाइब्रिड कोचिंग सेंटर्स जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। कंपनी ने पिछले साल सीरीज बी फंडिंग राउंड में 2.8 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर 210 मिलियन डॉलर जुटाए थे। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 1,940.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष 744.3 करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी का घाटा भी बढ़कर 1,131 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 84 करोड़ रुपये था।

अगर यह अधिग्रहण फाइनल होता है, तो यह न केवल फिजिक्सवाला की पहुंच को और व्यापक बनाएगा, बल्कि भारतीय कोचिंग इंडस्ट्री में भी एक नया अध्याय जोड़ेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह डील वास्तव में पूरी होती है या महज चर्चा बनकर रह जाती है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।